Thursday 28 July 2011

संबंधों को रोचक कैसे बनायें

किसी भी रिश्ते को लंबे समय तक चलाने के लिए यह जरूरी है कि उसमें नीरसता न आने दी जाए। इसके लिए जरूरी है समय-समय पर रिश्तों में रोमांच लाना। लंबे समय तक रूटीनवर्क में रहने के कारण हमारी जीवनशैली में थोडी नीरसता आ जाती है और हमारे संबंधों में भी। यदि आपके रिश्तों में नीरसता आ रही है तो समझें ले कि आपको संबंधों को रोचक बनाने की जरूरत है। रोचक घटनाओं को निरंतर जीवन में जगह दें। कभी-कभार ऐसे अनअपेक्षित काम कर दें जिससे आपके साथी की नाराजगी भी दूर और जाए और रिश्तों में ताजगी भी बरकरार रहे। प्रतिदिन के संबंधों में कुछ नयापन लेकर आएं। आइए जानें संबंधों को कैसे रोचक बनाया जा सकता है।

  • खुश रहने के लिए जरूरी है कि कभी-कभी ऐसे काम किए जाएं जो आपने कभी किए न हो।
  • कभी अगर आपको ख्याल आता है कि आपने बहुत दिनों से अपने साथी के साथ मिलकर कुछ रोमांच नहीं किया है, तो अपने संबंधों को तरोताजा करने के लिए आप वह काम कर सकते हैं जिसकी आपके साथी ने कभी उम्मीद न की हो।
  • ऑफिस से घर जल्दी पहुंचकर न सिर्फ अपने साथी को चौंका सकते हैं बल्कि बाहर घूमने की योजना बनाकर अपने साथी को खुश कर सकते हैं।
  • आपनी बातों में आ रही बोरियत को दूर करें और अपनी बातों को दिलचस्प बनायें। जिससे आपका साथी आपकी बातों में रूचि ले और उत्साह से बातचीत में अपनी भागीदारी भी दिखाएं।
  • अपने दिन प्रतिदिन के संबंधों में कुछ न कुछ उतार-चढ़ाव लाते रहे जिससे संबंधों में ताजगी बनी रहें।
  • अपने साथी से जबरन शारीरिक संबंध न बनाएं, बल्कि ऐसा माहौल तैयार करें कि आपका साथी खुद-ब-खुद सेक्‍स के लिए तैयार हो जाएं।
  • कभी कभार घर के बाहर खाने की योजना बनाएं और साथ ही कोई रोमांटिक फिल्म देखने जाएं।
  • समय-समय पर एडवेंचर करते रहें और समय मिलते ही डेटिंग भी करें।
  • संबंधों को रोचक बनाने के लिए कभी कैंडल लाइट डिनर किया जा सकता है तो कभी अपने साथी को ऐसी दिलचस्प  बाते बताई जा सकती हैं जो आपने कभी नहीं बताईं।
  • कभी-कभी कुछ रोचक खेल जिसमें दोनों के संबंधों में प्रगाढ़ता आती हो, खेलें जा सकते हैं या फिर किसी ऐसे व्यक्ति के साथ मिलकर समय गुजारा जा सकता है, जिसके मिलने से दोनों को ही खुशी मिलती हो।
कहने का अर्थ है कि संबंधों को रोचक बनाने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं होती। जरूरत है तो सिर्फ थोड़ा सा समय निकालने की और उस समय को अच्छे ढंग से व्यतीत करने की।

No comments:

Post a Comment