Saturday 24 December 2011

कम इश्कबाज नहीं होती लड़कियाँ

महिलाएं फ्लर्टिग करने के मामले में पुरूषों से चार कदम आगे हैं। लेकिन महिलाएं फ्लर्टिग करने के लिए शब्दों का सहारा नहीं लेती है। पुरूष फ्लर्टिग करने के लिए लडकियों को इशारे करते हैं और तरह-तरह की बातों से लडकियों को रिझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन महिलाएं ऎसा नहीं करती। महिलाएं फ्लर्टिंग करने के लिए सेक्सी बॉडी सिग्नल्स देती है। महिलाएं अपनी बॉडी लैंग्वेज और सिग्नल्स से बहुत कुछ बयां कर देती है। आइए जानते हैं महिलाएं किस तरह के सेक्सी बॉडी सिग्नल्स से पुरूषों के साथ फ्लर्ट करती हैं।


बालों को ठीक करना:

अगर कोई महिला आपको देखते हुए बार-बार अपने बालों को ठीक करे या अपनी लटों में उंगलियां घुमाने लगे समझ जाइए कि वह आपके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश कर रही है। मतलब वह आपकी ओर आकृर्षित हो रही है।
हाथों को रब कर

अगर कोई महिला या लडकी बार-बार अपने हाथों को रब करे या अपनी गर्दन पर या बाहों पर हाथ फेरे तो यह संकेत है कि वह आपको पसंद कर रही है। अगर आप उसे उस समय कॉफी का ऑफर करेंगे तो आप निराश नहीं होंगे।
कपडे ठीक करना:

अगर कोई लडकी या महिला आपको पसंद करती है तो जैसे ही आप उसकी तरफ देखेंगे तो वह अपने कपडे ठीक करने लगेगी। वह अपने टॉप या कुर्ते के बटन को श दुपट्टे को ठीक करने लगेगी। तो समझ जाइए कि वह आपमें रूचि ले रही है।
सेक्सी आवाज:

फ्लर्ट करने वाली महिलाएं अपनी आवाज का भी बखूबी इस्तेमाल करती है। वह आपके कानों के पास आकर सेक्सी अंदाज में धीरे से बात करेगी, जिससे की आप यह समझ जाएं कि आप उसको आकर्षक लग रहे हैं।
स्किन रिवील:

अगर कोई महिला फ्लर्टिग में माहिर है और आप उसे पसंद आ रहे हैं तो वह बहुत ही स्मार्टली सिर्फ उतनी ही स्किन रिवील करेगी, जिससे आपका ध्यान उसकी तरफ आकर्षित हो आप उसके ख्यालों की दुनिया में खो जाएं।

Tuesday 13 December 2011

कैसी डेटिंग आपके लिए

आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जरूर कोई ऐसा दिन बिताना चाहते होंगे, जो आपकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन बन जाए। सच अगर ऐसा दिन व
ाकई में मिल जाए, तो फिर बात ही क्या है! तो चलिए जानते हैं, 9 बेहद रोमांटिक डेट आइडियाज, जो आपके ख्वाबों व जिंदगी की रियलिटी को एक कर देंगे और साथ ही आपको कुछ अलग करने का अहसास भी देंगे।



एडवेंचरस डेट
अगर आप दोनों एक खूबसूरत डेट के साथ एडवेंचर का मजा भी लें, तो यह आपके रिलेशन में नई ताजगी घोल देगा। इसके तहत आप कोई ऐसा डेस्टिनेशन चुनें, जो प्रकृति के करीब होने के साथ वहां स्केटिंग, होर्स राइडिंग, डीप फिशिंग वगैरह की सुविधा हो। ये चीजें जहां आपको एडवेंचर का पूरा लुत्फ देंगी, वहीं इसमें उनका साथ आपका दिन बना देगा।

सस्ती व टिकाऊ डेट
गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जाने के दौरान अक्सर आप अपनी जेब पर एक नजर डालते होंगे। तो जनाब, ऐसे में आप उन्हें ऐसी जगह ले जा सकते हैं, जहां ज्यादा खर्च भी न हो और आपका समय भी बढ़िया बीते। मसलन आप दोनों शाम के समय लॉन्ग वॉक पर जा सकते हैं, कोई मूवी का प्लान कर सकते हैं, या फिर किसी पार्क में जाकर घंटों एक-दूसरे से बातें करें। वैसे, यह जरूरी नहीं कि आप किसी महंगे रेस्तरां में ही जाएं। किसी सस्ते रेस्तरां में सिर्फ कॉफी या कुछ डेजर्ट से भी काम चल सकता है। हालांकि ऐसे में आपका उन्हें प्यार से निहारना और प्यार भरी बातें करना जरूरी है।

ड्रीम डेट
इसमें आप अपनी डेट खुद डिसाइड करें। उन ख्वाबों का याद करें, जिन्हें आपने उनके साथ देखा था। मसलन अगर आपने कभी ख्वाब में सोचा है कि आप दोनों वाइट कलर की ड्रेस पहनकर किसी समुद के किनारे बैठे हैं और वहां शाम के समय एक-दूसरे से रोमांटिक बातें कर रहे हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। अपनी गर्ल फ्रेंड को एक प्यारी-सी वाइट ड्रेस गिफ्ट करें और खुद के लिए भी वाइट ड्रेस खरीदें। कहीं ऐसी जगह का प्लान करें, जहां आपको ऐसा ही नजारा देखने को मिले, तो लीजिए हो गई आपकी ड्रीम डेट पूरी।

सोशल डेट
इसमें आप दोस्तों के साथ पार्टी रख सकते हैं। या फिर किसी दोस्त या किसी अनजान व्यक्ति की शादी में जाकर अपने दिन को मेमोरेबल बना सकते हैं। इसके अलावा, आप एक-दूसरे के ग्रैंड पैरंट्स के घर जाकर समय बिता सकते हैं। या फिर दोनों किसी अनाथ आश्रम में जाकर बच्चों के साथ समय बिता सकते हैं। यह दिन आपके मन को एक अलग ही सुकून देगा।

गोइंग आउट डेट
मॉल में घूमें व अखबार देखें। इस तरह आपको अपने शहर में हो रहे अपने इंटरेस्ट व टेस्ट के मुताबिक होने वाले इवेंट्स की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा, आप शहर के नजदीक किसी पिकनिक स्पॉट पर भी जा सकते हैं।

प्राइवेट डेट
अगर आप एक-दूसरे के साथ कोई ऐसा दिन बिताना चाहते हैं, जहां आप दोनों के सिवाय और कोई तीसरा न हो, तो ऐसे में आप किसी फाइव स्टार होटल में फाइव कोर्स डिनर का मजा ले सकते हैं। या फिर कैंडिल नाइट डिनर के साथ-साथ उनके साथ किसी रोमांटिक सॉन्ग पर डांस भी कर सकते हैं। इसके बाद एक प्यारा सा किस आपकी शाम को बेहतरीन बना देगा।

मजेदार किस्सों वाली डेट
आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से उनकी डेट्स के एक्सपीरियंस सुन सकते हैं। अगर आपको उनमें से कुछ अच्छा लगे, तो उनमें कुछ बदलाव करके आप भी आजमा सकते हैं।

गेमिंग डेट
अगर आप दोनों को गेम्स का शौक है, तो विडियो गेम, सॉफ्टबॉल, बास्केट बॉल, काइट फ्लाइंग, स्विमिंग, बैडमिंटन जैसे गेम्स का मजा लिया जा सकता है। ये गेम्स आपको फन और मस्ती दोनों का ही मजा देंगे।

फेस्टिवल डेट
किसी भी त्योहार पर एक साथ समय बिताना आपके लिए एक यादगार दिन बन सकता है। मसलन अगर होली या दीवाली है, तो आप एक साथ इन त्योहारों को सेलिब्रेट करने का प्लान बना सकते हैं। वहीं क्रिसमस पर चर्च में जाकर एक साथ मोमबत्तियां जलाएं या क्रिसमस ट्री सजाएं। वहीं राष्ट्रीय पर्व मसलन 15 अगस्त या 26 जनवरी के मौकों को भी आप अपनी लाइफ के खास व्यक्ति के साथ सेलिबेट कर सकते हैं। अब यह आपकी मर्जी है कि आप अपने रोमांस को हवा कैसी डेट से देते हैं, लेकिन आप जो कुछ भी चूज करें, उसमें आप दोनों की पसंद का मैच करना जरूरी है। तभी यह एक परफेक्ट डेट बन पाएगी।

Sunday 11 December 2011

नया-नया कॉलेज नई नई डेटिंग

नये कॉलेज जाने का मज़ा ही कुछ होता है। शुरूआत में कॉलेज स्टूडेंट्स में डेटिंग का क्रेज बहुत ज्यादा होता है। जिसके लिए वे लव मंत्र, डेटिंग टिप्स , रोमांस टिप्स, लव फंडे लेने से भी नहीं चूकते। आखिर नया-नया कॉलेज, नई-नई डेटिंग जो है। तो चलिए आपको बताते हैं नए-नए कॉलेज में नई-नई डेटिंग के बारे में।




* स्टूडेंट्स को कॉलेज खुशनुमा, रोमांचक प्रतीत होता है, इसीलिए वे कॉलेज में खुलकर मौज-मस्ती कर पाते हैं।
* कॉलेज में हर स्टूडेंट एक-दूसरे को इंप्रेस और अट्रेक्ट करने में लगे रहते हैं, ऐसे में वे अलग-अलग समय में डेटिंग करने से भी नहीं कतराते।
* इस इंप्रेस और अट्रेक्ट करने के चक्कर में कई बार आप रिलेशंस में सीरियस भी हो जाते हैं और कई बार हर्ट भी। कई बार आपको डेटिंग के चक्कर में अपना लाइफ पार्टनर भी मिल जाता है।
* कॉलेज में नई-नई डेटिंग और रोमांस का मतलब ये नहीं कि आप पढ़ाई पर बिल्कुरल भी ध्यान न दें।
* कॉलेज जाने का मतलब सिर्फ रोमांस करना ही न समझें बल्कि आप क्लासेज लें और फ्री टाइम में जमकर मस्ती करें।
* कॉलेज में जब भी किसी लड़के या लड़की को प्रपोज करें तो पूरे आत्मविश्वारस के साथ, नहीं तो आप अपने दोस्तों और क्ला़समेंट्स के सामने मजाक बन सकते हैं।
* यदि आप कॉलेज में डेटिंग कर रहे हैं तो अपनी इमेज का भी ध्यान रखें कि आपके फ्रेंडस आप पर क्या कमेंट कर रहे हैं, आपके पार्टनर की वजह से आपकी क्या इमेज बन रही है, इन सभी बातों का खास ख्या‍ल रखें।
* सिर्फ प्रपोज करने से ही काम नहीं बनता, कॉलेज में डेटिंग के दौरान आप अपनी पार्टनर को खुश करने के लिए कोई अच्छा सा गिफ्ट भी दे सकते हो।
* आप डेटिंग पर तभी जाएं जब आप चाहते हो, किसी के कहने या फिर दोस्तों के दबाव में डेटिंग न करें।
* कॉलेज में डेटिंग के दौरान अति उत्साह न दिखाएं अन्यथा पहली डेटिंग आखिरी डेटिंग में बदल सकती हैं।
* अपने सेंस ऑफ हृयूमर से आप अपनी डेटिंग को बोरियत से बचा सकते हैं।
* डेटिंग के दौरान आप झूठ बोलने और गप्प मारने से बचेंगे तो बेहतर है।
* डेटिंग के दौरान नर्वस न हो और अपनी बॉडी लैंग्वेंसज ठीक रखें।
* यदि आपका पार्टनर आपको सहजता से ना कर दें तो उसको आराम से स्वीकार करें।

इन टिप्स से आप नए-नए कॉलेज में नई-नई डेटिंग का मजा आराम से ले सकते हैं।

जीते,लड़कियों का दिल

लड़कियों का दिल जीतना कोई आसान काम नहीं। लेकिन यदि ये काम समझदारी से न किया जाए तो लेने के देने पड़ सकते हैं। लड़कियों का दिल जीतने के लिए सबसे पहले माहौल को परखना जरूरी है। इतना ही नहीं लड़की को एकदम से प्यार का इजहार करने के बजाय लड़की से मित्रवत संबंध बनाने चाहिए। बातचीत में लड़कियों को मजा आता है, इसीलिए पहले उनसे बातचीत करना चाहिए। लड़कियों का दिल जीतने से पहले आपको बॉडी लैंग्वेज को जानना जरूरी है कि लड़की आपमें इंटरस्टेड है भी या नहीं। आइए जानें लड़कियों का दिल कैसे जीते।





* लड़कियों का दिल जीतने के लिए जरूरी है कि आप कुछ ऐसे काम करें जिससे लड़की आपसे इंप्रेस हुए बिना न रह सकें।
* लड़की को इंप्रेस करने के लिए या उसका दिल जीतने के लिए आपको उससे मुस्कुराकर बातचीत शुरू करनी चाहिए। इससे लड़की आपसे इंप्रेस होगी।
* जब भी बात करें हमेशा पॉजीटिव वे में बात करें, ताकि लड़कियां आपकी तरफ खिंची चली आएं।
* लड़कियों का दिल जीतने के लिए जरूरी है कि हमेशा गंभीर बाते ही न करें बल्कि कुछ हंसी-मजाक की बातें भी करें जिससे लड़कियों को आपकी कंपनी पसंद आए।
* लड़कियों से कोई भी बात करने से पहले माहौल को परखें और खासकर लड़की के मूड को यदि वह उदास है तो उसकी उदासी जान उसे हंसाने की कोशिश करें।
* लड़कियों को संकोची लड़के बिल्कुल पसंद नहीं आते। ऐसे में यदि आप लड़कियों से बात करते हुए हिचकिचाएंगे और डरेंगे तो लड़कियां भी आपसे बात करने से कतराएंगी।
* लड़कों को लड़कियों का दिल जीतने के लिए जरूरी है कि वह उनकी बॉडी लैंग्वेज को परखें। कि लड़कियां उन्हें किस रूप में ले रही हैं। लड़कियों के आपसे बात करते हुए हाव-भाव कैसे हैं। क्या वो आपसे खुश है। इत्यादि बातों का खास ध्यान रखें।
* किसी भी मामले में जल्दबाजी अच्छी नहीं और जब मामला हो दिल का ऐसे में तो फूंक-फूंक कर कदम उठाने चाहिए। जब भी आप किसी लड़की से बात करें तो बहुत उतावलापन न दिखाएं।
* लड़कियों को आमतौर पर बहुत बात करने की आदत होती है। ऐसे में वे चाहती हैं कि उनकी बात सुनने वाला कोई हो। जब भी आप किसी लड़की से बात करें तो उसे इंप्रेस करने के लिए जरूरी है कि आप कम बोलें और लड़की को ज्यादा बोलने का मौका दें।
* ये जरूरी नहीं कि आपको लड़की की कोई बात पसंद नहीं आ रही तो आप उसको तपाक से बोल दें बल्कि आपको धैर्य से काम लेना चाहिए और लड़की की तारीफ करना न भूलें। फिर चाहे वह उसके ड्रेसिंग सेंस की हो या फिर उसकी मुस्कुराहट या व्यवहार इत्यादि।
* आप कोशिश करें कि आप कम बोलें और आपकी आंखे ज्यादा। यानी आप अपने दिल की बात लड़की को अपनी आंखों से बयां करोगे तो लड़की को अच्छा लगेगा।
* आपमें बातचीत की कला होनी चाहिए। आप ऐसे बात करें जैसे आपसे अच्छा और मीठा कोई बोल ही नहीं सकता। फिर देखिए कैसे लड़कियां आपसे इंप्रेस होती है।
* आप अपनी सकारात्मक सोच के साथ ही सेंस ऑफ ह्यूमर भी अच्छा होना चाहिए जो कि लड़कियों को बहुत भाता है। गंभीर माहौल को लाइट बनाने की आपकी कला ही लड़की के दिल में आपकी जगह बना सकती है।
* यदि आपको कभी लड़की को डेटिंग पर पूछने या फिर घुमाने इत्यादि की पहल करनी पड़ती है तो आप हिचके नहीं बल्कि अपनी बात को खुशमिजाजी के साथ बता दें।
* इन टिप्स के साथ आप किसी भी लड़की को आराम से इंप्रेस कर सकते हैं और आप जिस लड़की का दिल जीतना चाहते हैं वो भी आपके इस व्यवहार से आपके पास खिंची चली आएगी।

डेट के लिए कैसे मना करें

आपका साथी आपसे प्रतिदिन फोन और इंटरनेट पर चैट इत्यादि के माध्यम से बात करता है और अचानक वह आपसे डेट पर जाने के लिए कहता है। आप असमंजस में पड़ जाते हैं। आप डेटिंग पर जाना नहीं चाहते लेकिन आप अपने दोस्त को नाराज भी नहीं कर सकते हैं ऐसे में आप सोचते रहते हैं कि आखिर डेट के लिए कैसे मना किया जाए। कौन से ऐसे नए बहाने बनाए जाए कि आप उसे आने के लिए मना कर सकें। ऐसे कैसे मना करें कि आप कंफर्टेबल फील कर पाएं। तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं, आज हम आपको बताएंगे डेट के लिए कैसे मना करें। जिससे सांप भी मर जाएं और लाठी भी न टूटे यानी आपके संबंधों पर प्रभाव भी न पड़े और आपका काम भी हो जाए।



* डेट के लिए मना करने का सबसे बेहतर बहाना है कि आप कह सकते हैं कि घर में कोई मेहमान आ गया है।
* आज आप कंफर्टेबल फील नहीं कर रहे इसीलिए नहीं आ पाएंगे।
* जॉब के लिए कॉल लेटर आ गया है इसीलिए अभी संभव नहीं हैं, इंटरव्यू की तैयारी करना जरूरी है।
* यदि आप कुछ पढ़ाई कर रहे हैं तो कह सकते हैं कि डेट शीट आ गई है।
* घर पर कोई फ्रेंड आ गई है।
* अपने साथी को विश्वास दिलाएं कि वह बहुत अधिक न सोचे, जैसे ही वह फ्री होगी वे जरूर मिलेंगे, इसीलिए निराश होने की जरूरत नहीं।
* कभी ये न कहे कि आप अपने काम में व्यस्त है और समय नहीं निकाल पाती बल्कि ये कहें कि अभी डेट पर जाने की इच्छा नहीं है।
* कई बार ये पार्टनर पर निर्भर करता है कि आप क्या उसे किस तरह से मना कर रहे हैं। ईमेल और मैसेज के जरिए मना करना ज्यादा आसान होता है और फोन पर सभ्य तरीके से मना करें। न कि अपने साथी में कोई खामी निकालें।
* आप ये भी कह सकते हैं कि आप उसे दोस्त से ज्यादा और कुछ नहीं बनाना चाहते। आप उसके साथ डेट पर जाकर अपने दोस्ती के रिश्ते को और अधिक बढ़ावा नहीं देना चाहतें।
* आप यह भी कह सकते हैं कि परिवार के साथ या फ्रेंडस के साथ कुछ दिनों के लिए बाहर जाना पड़ रहा है इसीलिए काम का दबाव ज्यादा है।
* आप किसी और व्यक्ति के बारे में बात करते हुए ये भी कह सकते हैं कि उसका क्रश किसी अन्य पर है क्या वह उसे मिलवाने में मदद कर सकता है। इससे आपके साथी की आपसे डेट पर जाने के लिए पूछने की हिम्म त नहीं होगी ओर आप आराम से बिना फ्रिक के कंफर्टेबल रह सकते हैं।
* आप अपने साथी को आराम से समझा सकते हैं कि वह बहुत अच्छा है लेकिन आपने कभी इस बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा ।

इस तरह से आप कुछ अच्छे और नए बहाने बनाकर डेट पर जाने के लिए मना कर सकते हो, इससे आपके साथी को बुरा भी नहीं लगेगा और आपके संबंधों पर भी कोई असर नहीं पडेगा।

ऐसी महिलाओं से बचें

कई बार आपका सामना ऐसी महिलाओं से हो जाता है, जिनकी आदतें और काम करने का तरीका आपको पसंद नहीं आता। कुछ महिलाएं ऐसी भी होती है जिनका आप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। महिलाओं को यह अहसास दिलाना कि उनका दूसरे पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, बहुत मुश्किल हैं। ऐसे में अच्छा यही होगा कि आप बातों को बढ़ाने वाली ऐसी महिलाओं से देर रहें। आमतौर पर चैटरूम से मित्रता करने वाली और मनोविकारग्रस्त महिलाओं से दूर रहना चाहिए। आइए जानें ऐसी महिलाओं से कैसे बचा जा सकता है।





* आमतौर पर मानसिक रूप से बीमार या मनोविकारग्रस्त महिलाओं से दूर रहना चाहिए, क्योंकि आप नहीं जानते कि वह कब क्या कर जाएं।
* उन महिलाओं से दूर रहना चाहिए जो सिर्फ आपकी बातें सुनती है और अपने मन की बातें शेयर नहीं करती।
* कुछ महिलाएं बहुत कैल्कुरलेटिव होती हैं, और वो समय से लेकर पैसों तक की छोटी-लेन देन को बहुत गंभीरता से लेती हैं, ऐसी महिलाओं के संपर्क में आने से भी बचना चाहिए।
* झूठ बोलने वाली और बहुत ज्यादा गपशप करने वाली महिलाओं से भी दूर रहें तो अच्छा है।
* कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो कभी किसी बात पर रिएक्ट नहीं करती ऐसे में आपके लिए उनको समझना मुश्किल हो सकता है कि वह कब क्या चाहती हैं।
* जिन महिलाओं का कमिटमेंट में विश्वास नहीं होता उनसे दोस्ती न करें तो बेहतर हैं, क्योंकि वह आपको कभी भी किसी भी मोड़ पर छोड़ सकती हैं।
* जो महिलाएं आपको सिर्फ अपना अच्छा दोस्त़ बताकर आपसे बहुत से काम करवाती हैं लेकिन समय आने पर आपको पहचानने से भी मना कर दें, ऐसे में इनसे जितना बचें उतना ही अच्छा हैं।
* ऐसी महिलाओं से बचना बहुत जरूरी है, जो हमेशा आपसे सिर्फ अपनी हां में हां मिलवाती हैं और आपको इमोशनल तौर पर ब्लैकमेल करती है।
* कई बार स्वार्थवश कुछ महिलाएं आपसे दोस्ती करने की कोशिश करती हैं, ऐसी महिलाओं से जितना संभव हो दूर रहें।
* कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो बातों को समझती नहीं है और सिर्फ अपनी परवाह करती हैं।
* कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वे सिर्फ अधिक बोलना पसंद करती हैं न कि सुनना। ऐसे में आप चाहकर भी ऐसी महिलाओं को अपनी बात नहीं कह पातें।
* छोटी-छोटी बात पर पैनिक क्रिएट करने वाली महिलाओं से दूर रहना चाहिए। जो बात को समझे बिना पैनिक क्रिएट कर दें और आपको मजबूरन उनका साथ देना पड़े।

आमतौर पर पुरूष आत्मविश्वास से पूर्ण महिलाओं को पसंद करते हैं लेकिन उन्हें इस बात को भी समझना चाहिए कि महिलाओं से दोस्ती करने से पहले उनको समझें, तभी आप उनके साथ लंबे रिश्ते को निभा पाएंगे।

Saturday 10 December 2011

लड़कियाँ भी करती है - फ्लर्ट


अक्सर समझने में धोखा खा बैठता है पुरुषों का दिमाग और समझ बैठते हैं दोस्ताना अंदाज
फ्लर्ट करने में महिलाएं भी कुछ कम नहीं होतीं। अगर पुरुषों से ज्यादा नहीं तो कम से कम इतना तो जरूर करती हैं-कभी लटों को उमेठना तो कभी आंखों में आंखें डालना या फिर मादक मुस्कान बिखेरना। लेकिन फ्लर्ट करने वाली महिलाएं जान लें, इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है।
एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। इस अध्ययन के बाद वैज्ञानिक इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि महिलाओं की चालाकी भरी अदाओं के प्रति पुरुष तकरीबन अंधे होते हैं। महिलाओं की अधिकांश मादक या कामुक अदाओं को समझने में वे भूल कर बैठते हैं, उसे दोस्ती का अंदाज समझ बैठते हैं।
शोधकर्ताओं के मुताबिक महिलाएं यौनेच्छा की अभिव्यक्ति के प्रति उतावली नहीं हुआ करतीं। लेकिन दुखद यह है कि अपनी यौन रुचियों को लेकर महिलाओं के गैर शाब्दिक संकेतों को भी नौजवान पुरुषों का दिमाग पढ़ नहीं पाता। 'वह मुझे चाहती है' जैसे पहलू को स्वीकारने के बजाय पुरुष प्राय: महिलाओं के संकेतों को लेकर बुरी तरह उलझ जाते हैं।
अपने शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने तीन सौ अंडर ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं पर अध्ययन किया। इन सभी को महिलाओं की तस्वीर दिखाई गई। उसे दोस्ताना, यौन आकर्षण, दुखी या नापसंद के तौर पर श्रेणीबद्ध करने के लिए कहा गया। प्रत्येक छात्र को 280 तस्वीरों से रूबरू कराया गया।
सटीक निष्कर्ष के मामले में छात्रों की संख्या छात्राओं से काफी कम थीं। खासकर खुशगवार, दोस्ताना और कामुक अंदाज का आकलन करने में। छात्रों ने महिलाओं की यौनेच्छा से संबंधित संकेतों को समझने में आमतौर पर भूल की और उसे दोस्ताना करार दिया। इसके विपरीत दोस्ताना अंदाज को अश्लील माना।

डेटिंग आखिर क्यों?

डेटिंग इसलिए ज़रूरी है क्योंकि इससे आपको वचनबद्धता के सम्बन्ध में बंधने से पहले अपने भावी साथी को बेहतर जानने में मदद मिलती है। ज़्यादा डेट्स व्यक्ति के संयम की परीक्षा ले सकती हैं और तब आपके सामने आता है आपके साथी का असली रूप जिसे देखकर आपको यह तय करने में मदद मिलती है कि इसके साथ लम्बे समय का सम्बन्ध बनाया जाए या नहीं?




* लोग अपनी पहली डेट में सबसे अच्छा व्यवहार करते हैं और बाद की डेट्स यह जानने के लिए महत्वपूर्ण होती हैं कि व्यक्ति की असलियत कैसी है?
* डेटिंग आपको अपने साथी को बेहतर समझने में और यह जानने में मदद कर सकती है कि क्या वह आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त है या नहीं ?
* बिना पहले से जाने-समझे सीधे किसी से लम्बी अवधि का सम्बन्ध कायम कर लेना मूर्खतापूर्ण कदम है, क्योंकि इससे बाद में दिल भी टूटते हैं और जब असलियत सामने आती है तब दूसरी परेशानियां भी खड़ी होती हैं ।
* डेटिंग मजबूत सम्बन्ध बनाने में मदद करती है।



डेटिंग की मदद से आप अपने साथी को समझ सकते हैं।

डेटिंग टिप्स

डेट पर जाना सभी को बहुत भाता है लेकिन प्राय: देखा जाता है कि जिस लड़की के साथ डेट पर जाने के लिए आपने इतना लंबा इंतजार किया और जब वह आपके साथ डेट पर जाने के लिए हामी भर देती है तो आपकी एक छोटी सी नासमझी या गलती के कारण उसके सामने अपनी छवि खराब हो जाती है. हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि अगली बार मिलने की बात तो जाने ही दीजिए पहली मुलाकात में समय गुजारना तक भारी पड़ जाता है. फिर चाहे आप कितने ही आकर्षक और लोकप्रिय क्यों ना हों मात्र एक गलती आपकी सभी खूबियों को खामियों में बदल देती है.




अगर आप निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान डालेंगे तो आपको यह अहसास होगा कि जिन गलतियों का जिक्र हम कर रहे हैं, जाने-अनजाने अधिकांश युवक इन्हीं गलतियों को अंजाम दे देते हैं. पहली बार आप किसी से मिल रहे हैं और उसी दौरान अगर आप ऐसा कुछ कर बैठे जो आपके लव-इंट्रस्ट को किसी भी रूप में अच्छा ना लगे तो निश्चित रूप से यह आपके संबंध के भविष्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है. गलतियां सभी से होती हैं लेकिन एक समझदार और परिपक्व व्यक्ति वही है जो उन गलतियों को स्वीकार करने के साथ उनका समाधान ढूंढ़ने का भी प्रयत्न करता है:


* देर से पहुंचना: जरा सोचिए जिस लड़की के साथ डेट पर जाने के लिए आपने इतना इंतजार किया और जब जाने का मौका मिला तो घर से लेट निकलने के कारण आप ही समय पर नहीं पहुंचे. इससे आपकी छवि कितनी खराब होगी और आपकी डेट कितनी आग-बबूला होगी आप शायद यह कल्पना भी नहीं कर सकते. एक लड़की को अपने ब्वॉयफ्रेंड का इंतजार करना बिलकुल पसंद नहीं आता. वह हमेशा यही चाहती है कि ब्वॉयफ्रेंड उससे पहले पहुंचे. इतना ही नहीं लेट पहुंचकर अगर आप झूठे बहाने बनाएंगे तो यह उसे बिलकुल पसंद नहीं आएगा इसके विपरीत अगली बार मिलने की संभावनाओं पर पानी फिर जाएगा.

समाधान: घर से जल्दी निकलने का प्रयत्न करें. इससे आपके पास समय पर पहुंचने के लिए काफी समय होगा. अगर सड़क पर जाम लग जाए या गाड़ी खराब हो जाए तो भी आप समय पर पहुंच सकते हैं. लेकिन अगर फिर भी आप लेट हो जाते हैं तो अपनी डेट को पहले ही फोन कर अपने लेट आने की सूचना दे दें. झूठ बोलने से अच्छा है उसे देर से आने का सही कारण बताएं.


* होटल स्टाफ के साथ उग्र बर्ताव: युवकों का यह स्वभाव होता है कि जब भी वह किसी लड़की के साथ होते हैं तो उसे इम्प्रेस करने के लिए और खुद को ऊपर दिखाने के लिए अन्य लोगों के साथ गलत व्यवहार करते हैं. विशेषकर जिस होटल में वो खाना खाने बैठते हैं वहां के स्टाफ के साथ तो वह बहुत बुरा बर्ताव करते हैं. लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि जिस लड़की को इम्प्रेस करने के लिए उन्होंने यह किया था उन्हें उनका अहंकारी और क्रोधी स्वभाव बिलकुल सहन नहीं होता और वह उनसे दूर रहने लगती है.

समाधान: आपको एक बात समझनी चाहिए कि अगर आप लोगों को सम्मान नहीं देंगे तो आपको साथ भी कोई सम्मानपूर्वक व्यवहार नहीं करेगा. इसीलिए होटल स्टाफ या फिर कोई अन्य व्यक्ति आपको सभी के साथ अच्छा और विनम्र व्यवहार करना चाहिए.


* सारी बातें स्वयं करना: कई पुरुषों को अपनी कहने और दूसरों की ना सुनने की आदत होती है. जब भी वह किसी से बात करते हैं तो उसके पूछे बिना ही अपने विषय में सब कुछ बता देते हैं. इतना ही नहीं अपने शौक, पसंद-नापसंद सब कुछ वे पहली मुलाकात में ही कह डालते हैं. लेकिन अपने विषय में बताते समय वह यह नहीं सोचते कि उनकी डेट को इन सब बातों में दिलचस्पी है भी या नहीं. वे लड़की को तो कुछ कहने नहीं देते खुद ही कहते रह जाते हैं.

समाधान: हो सकता है कि आप कॉलेज के सबसे होनहार और लोकप्रिय विद्यार्थी रहे हों. खेल-कूद और शरारतों में अव्वल रहते हों. लेकिन आपको यह भी समझना होगा कि जरूरत से ज्यादा अपनी तारीफ करना भी नुकसानदेह हो सकता है. आप उनसे भी उनके विषय में जानने का प्रयत्न करें. उन्हें क्या पसंद है, उनके शौक क्या-क्या हैं आदि कुछ ऐसी बाते हैं जो आप दोनों को एक-दूसरे के नजदीक लाती हैं.


* खुद को कूल डूड ना दिखाएं: अगर आप अकसर लो-वेस्ट जींस या ढीली-ढाली टी-शर्ट पहनते हैं तो डेट पर जाने से पहले अपने ड्रेसिंग सेंस को थोड़ा सुधार लें. आपकी डेट को कभी भी ऐसे कपड़े पसंद नहीं आएंगे.

समाधान: डेट पर जाते समय आप एक साफ और इस्त्री की हुई शर्ट पहन कर जाएं. आपके कपड़ेही यह दर्शाते हैं कि आप अपनी डेट के लिए कितने गंभीर हैं. अगर आप बिना सोचे-समझे कपड़े पहनकर जाएंगे तो यह आपकी डेट पर नकारात्मक असर डाल सकता है.


* पूर्व प्रेमिका के विषय में बात करना: अपने एक्स के बारे में बात कर आप अपने संबंध को बनने से पहले ही तोड़ने का काम कर रहे हैं. आपकी डेट को यही लगेगा कि आप अपनी पूर्व प्रेमिका को अभी तक भुला नहीं पाए हैं.

समाधान: वार्तालाप के दौरान कहीं भी और कभी भी अपने एक्स का जिक्र ना करें. एक नई शुरूआत के लिए पुरानी चीजों को भूलना ही पड़ता है.


* उचित दूरी बनाए रखें: अपनी प्रेमिका से उचित दूरी पर बैठें और हर बात पर उन्हें हाथ ना लगाएं. नहीं तो आपकी डेट को बस यही लगेगा कि आप उनकी ओर केवल शारीरिक आकर्षण ही रखते हैं.

समाधान: लड़कियों को बेहद नम्र और डिसेंट लड़के पसंद आते हैं. एक सम्मानजनक दूरी जरूर बनाए रखें.

Thursday 1 December 2011

पहली मुलाकात

हेलो दोस्तो! बहुत सारे युवक इस बात का ही रोना रोते रहते हैं कि उनकी किसी लड़की से दोस्ती नहीं होती है। कोई उपाय बताएँ कि कैसे वह लड़कियों से दोस्ती करें, कैसे उन्हें गर्लफ्रेंड बनाएँ। पर जब किसी लड़की से दोस्ती हो जाती है तब फिर यह विकट समस्या सामने आती है कि एकांत में वह उनसे कैसे और क्या संवाद बनाएँ।



युवती दोस्त के साथ कई लोगों के बीच बातचीत करना, हँसी-मजाक करना और थोड़ा रूमानियत का अहसास करना एक बात है लेकिन उसी के साथ एकांत में संवाद बनाना बिल्कुल अलग।

किसी लड़की द्वारा अपने लड़के दोस्त का यह प्रस्ताव मान लेना ही काफी नहीं है कि वह उसके साथ डेट पर जाने को तैयार है। यूँ तो किसी भी रिश्ते की यह पहली बड़ी सफलता मानी जाएगी पर इसे बहुत ही संकट का समय भी माना जाएगा। अगर युवती किन्हीं कारणों से अपने मित्र से प्रभावित नहीं हुई तो इस रिश्ते को यहीं पर पूर्ण विराम लग सकता है। पहली डेटिंग ही अंतिम डेटिंग बन सकती है।

लड़कों का डरना और दुविधा में रहना भी स्वाभाविक है। यूँ तो लड़के और लड़कियाँ मनुष्य ही हैं पर अलग माहौल में परवरिश के कारण दोनों के सोचने-समझने का तरीका भिन्न होता है। इसी वजह से दोनों ही कई बार नए माहौल में सशंकित से रहते हैं। अधिकतर मामले में पहली डेट पर पूरी जिम्मेदारी लड़कों की हो जाती है कि वह कैसे उस शाम या समय को खुशगवार बनाए रखें।

सबसे पहला संकट यह आता है कि आखिर बात कहाँ से शुरू की जाए। ऐसे वाक्य से संवाद शुरू करना चाहिए जो ज्यादा भारी-भरकम न हों और जवाब देने वाले को भी कोई जोखिम महसूस न हो। जैसे, 'आज का दिन कैसा बीता?' बहुत ही उचित प्रश्न है उस मौके के लिए। इस बात पर वह आसानी से बात शुरू कर सकती है और बहुत कुछ बताने को हो भी सकता है। माहौल सहज करने के लिए ऐसा प्रश्न करना और फिर धैर्य से पूरा जवाब सुनने के बाद थोड़ा अपना अनुभव भी बताना अनुकूल हो सकता है।

अब आप थोड़ा निजीपन की ओर बढ़ सकते हैं। संभ्रांत और सौम्य आवाज और भाषा में अपनी डेट की पोशाक के चयन की सराहना कर सकते हैं। रंगों की तारीफ करते हुए आप हौले से बता सकते हैं कि यह उस पर फब रहा है। उनके पूरे गेटअप और केश सज्जा की भी प्रशंसा कर सकते हैं।


हो सकता है उन्होंने ऐसी जींस और टॉप पहनी हो जो आपकी निगाह में उतना अच्छा न लग रहा हो फिर भी आपको उसकी तारीफ ही करनी चाहिए। आपकी यह प्रशंसा उन्हें आश्वस्त और सहज कर देगी। यह पूरी बातचीत इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इस पहली डेट के लिए उसने अतिरिक्त कोशिश की है।

सजने-संवरने में समय लगाया है। वैसे तो आपने भी तैयार होने में मेहनत की है और आपको उसकी दाद भी जरूर मिलेगी। कई बार लड़कियाँ ऐसी बातों में पहल करने से कतराती हैं लेकिन सहज और सही माहौल मिलने पर बहुत ही आसानी से ऐसी बातों में हिस्सा ले सकती हैं।

खाने-पीने के बीच ही उसकी पसंद के खाने पर जानते हुए बोलना चाहिए, 'सच यह बहुत ही प्यारा समय है मेरे लिए, इतना खूबसूरत लम्हा बीतेगा, इतना अच्छा लगेगा मिलकर बैठने पर यह मैंने नहीं सोचा था।' ऐसी बातों से आपकी 'डेट' बहुत खुश होगी। और अब आप किसी अन्य विषय पर बातचीत शुरू कर सकते हैं। यहाँ लड़कों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि अमूमन लड़के, लड़कियों को कम अक्लमंद समझते हैं पर यह विचार बहुत ही खतरनाक है, इसे भाँपते ही आपकी 'डेट' आपसे दूर हो जाएगी।

कई लड़कियाँ इतनी हाजिरजवाब और जहीन होती हैं कि आपकी पुरुषवादी सोच को जानते ही आपको अलविदा कह देंगी और आपका मजाक भी उड़ाएँगी। इसलिए संवाद बनाते समय अपनी डेट को भी अपने बराबर ही समझें। विषय पर बात करते समय यदि नया नजरिया सामने आता है तो उसे सराहें और बताएँ कि यह दृष्टिकोण बिल्कुल नया है।

अगर अहं को सामने रखकर आप असहज होने लगेंगे और तारीफ करने से मैं छोटा हो जाऊँगा, ऐसा समझेंगे तो यह मान लें कि रिश्ता हाथ से गया। तारीफ में हमेशा सच्चाई झलकनी चाहिए। बनावटीपन से काम नहीं बनता। आपकी डेट को भी सच और ढोंग का अहसास हो जाएगा।

इस पूरी बातचीत का आधार यह होना चाहिए कि आप दोनों ज्यादा सहज हों, अच्छा महसूस करें, एक दूसरे के बारे में थोड़ी निजी बातें भी जान पाएँ। इसे बिलकुल परीक्षा वाला समय नहीं बना देना चाहिए। बहुत ज्यादा निजी सवाल भी नहीं करना चाहिए। अगर आपने सावधानी के साथ यह पहली डेट पार कर ली तो निश्चित ही अगली कई डेट आपकी होंगी।