Monday 17 October 2011

क्या यही प्यार है

अक्सर कई बार होता है जब हम प्यार में होते हैं तो हमें पता नहीं चलता कि हम प्यार में हैं या नहीं. पर यह स्वाभाविक है कि अगर हम प्यार में हैं तो हमारे स्वभाव में कुछ फर्क आ जाता है. प्यार की कब, किसे, कैसे हो जाए- यह कहा नहीं जा सकता है. प्यार जब हो जाए तो चैन नहीं, ना हो तो बेचैनी, हो गया तो समझना मुश्किल, ना हो तो जीना मुश्किल.



ऐसे समय में प्यार को स्वीकार करने में भी हिचकिचाहट होती है और दिल में छुपाने में भी दर्द होता है. जिससे आपको प्यार है उससे आप बता भी नहीं सकते क्यूंकि फिर वही साला “डर” आपको सताएगा. प्यार की आहट को समझना कोई पहाड़ तोड़ने जैसी मुश्किल बात नहीं है. अगर आप प्यार में हैं और आपको जानना है कि प्यार की आहट होती कैसी है तो बस कुछ निम्न बातों पर गौर करें आपको जवाब मिल जाएगा:



love-heart* एक दिन वह दिखाई न दे तो आपके दिल में अनेक अशुभ बातें आने लगें. दिल बुरी तरह से घबराने लगे.
* उसके बिना जिंदगी नीरस, फालतू, बकवास या आधी-अधूरी लगने लगे.
* किसी को फोन करते समय भूल से उसका मोबाइल नंबर डायल कर दें.
* मोबाइल की घंटी बजने या मिस कॉल आने पर ऐसा लगे उसने ही कॉल किया होगा.
* फोन पर घंटों बातें करने के बावजूद दिल न माने और बातें करने की इच्छा बनी रहे.
* रोमांटिक फिल्म में हीरो की जगह स्वयं को व हीरोइन की जगह उसके होने की कल्पना करने लगें.
* आपको भूख कम लगने लगे या खाने-पीने की सुध न रहे.
* पत्र-पत्रिकाओं में राजनीति, सामाजिक, करियर आदि की खबरों को छोड़कर फैशन, फिटनेस, ब्यूटी टिप्स, माई फस्ट लव, लव टिप्स आदि आप पढ़ना पसंद करने लगें.
* अखबार में पहले उसकी, फिर अपनी राशि देखें.
* आपको अपना डेट ऑफ बर्थ भले याद नहीं हो लेकिन उसके डेट ऑफ बर्थ से लेकर उसके पूरे फैमिली का बायोडाटा जबानी याद हो.
* गजलें और दर्द भरे गीत आप बड़े ध्यान से सुनने लगें. दूसरों को भी ऐसे गीत सुनने की सलाह देने लगें. गजल, शेरो-शायरी पर लंबा लेक्चर देने लगें. मानो उसके बारे में आपको बड़ा नॉलेज है.
* खुद में जादू की शक्ति संचार हो जाने की कल्पना करें. आपको ऐसा लगने लगे कि आप खुद गायब होकर कुछ ही पलों में कहीं से कहीं पहुँच सकते हैं.
* अपने कम्प्यूटर के पासवर्ड में उसके नाम का कोड रखें.
* जब भी वह उठकर कहीं जाए (बाथरूम भी) तो आपकी निगाहें उसका पीछा करती रहें.
* उसके पालतू कुत्ते, बिल्ली को भी चूमने का आपका मन करने लगे.
* आपके पास कैमरा होने पर उसकी ढेर सारी तस्वीरें उतारने का दिल करे.
* जब वह किसी लड़के/ लड़की के साथ बात करे तो आपको ईर्ष्या होने लगे. उस लड़के/ लड़की का गला घोंट देने की इच्छा होने लगे.

* उसकी बेतुकी या बच्चों जैसी हरकतें भी आपको अच्छी लगने लगे.
* आपमें दयालु और उदार के भाव आ जाएं. दूसरों की मदद करना आपको अच्छा लगने लगे.
* रोमांटिक गाने सुनकर आपका मन झूमने के लिए बेताब होने लगे.
* जब बात-बात पर मन खुशी से झूम उठे या मन रोने या रूठने का करने लगे.
* उनका मन में खयाल आते ही दिल में कुछ-कुछ होने लगे.
* आपका दिल हमेशा उससे मिलने के लिए बेचैन रहने लगे.
* उसके आने के पहले बहुत कुछ कहने को मन करे. उसके आने पर कुछ न कह पाएं. लब सिर्फ फड़फड़ाकर रह जाएं. कोई भी नई चीज खरीदने पर आपको लगने लगे पहले उसे दिखाऊं.
* उससे मिलने के लिए जाते वक्त दिल में अजीब-सी गुदगुदी होने लगे. मन प्रफुल्लित होकर शरीर हवा में उड़ने लगे.
* आप अपने बॉडी और फिगर पर अधिक ध्यान देने लगें. इसके लिए जिम आने लगें.
* बार-बार आप खुद को आईने के सामने खड़े पाएं. चेहरे पर हल्की-सी दाग से आपका मन विचलित होने लगे.
* आप अपने बालों का स्टाइल बदल लें. इसके लिए दोस्तों से सलाह लेने लगें.
* आपमें गजब का ड्रेस सेंस आ जाए. हर घंटे ड्रेस बदलने का मन होने लगे या हर रोज नई ड्रेस पहनने या नई ड्रेस खरीदने की इच्छा करने लगे.
* अपनी पसंद-नापसंद को भूल जाएं. उसकी पसंद-नापसंद को ज्यादा एहमियत देने लगें.
* उसकी हर अदा पर हो जाएं आप फिदा.
* आप अपनी लाइफ स्टाइल छोड़कर उसकी लाइफ स्टाइल अपनाने लगें.
* आप उससे दोस्तों के साथ मिलने की बजाय अकेले में मिलना चाहें. उससे अकेले में ही बात करने की इच्छा हो.
* आपका दिल उस पर मर मिटने को होने लगे.
* मैं की बजाय ‘हम’ शब्द का आप अधिकाधिक इस्तेमाल करने लगें.
* फुर्सत के क्षणों में आप रोमांटिक कल्पनाओं में डूब जाएं. आपको लगने लगे, वह आपकी बाहों में है या आप उसकी गोद में सिर रखकर लेटे हैं.
* उसके जैसा कोई खूबसूरत न लगे. सारी दुनिया की लड़कियां उसके सामने बदसूरत और फीकी लगने लगे.


लड़की पटाने के तरीके....

स्कूल लाइफ से गुजरने के बाद कुछ युवा छात्रों को चाहत होती है बढ़िया जॉब/करियर के अनुसार तैयारी करने की। तो कुछ होते हैं जिनकी सबसे पहली और तीव्र ख्वाहिश होती है एक अदद लड़की की। जिसे बाइक पर बिठाकर घुमा सकें, फिल्में देखने जा सकें, घंटों फोन पर बतिया सकें और दोस्तों के बीच शान से कह सके कि आखिर हमारा भी खाता खुल चुका है। ऐसे दोस्तों के लिए कुछ सुझाव हैं।

*इंट्रोडक्शन : पहले तो जाकर इंट्रोडक्शन की औपचारिकता पूरी करें। केवल अपने बारे में ही बताएं। पिताजी या अन्य परिजनों आदि की उपलब्धि का बखान आगे बढ़कर करें

* स्टेप बाई स्टेप ही आपको प्रोसेस पूरी करनी होगी। कभी भी जल्दबाजी न दिखाएं

* कोई भी लड़की आपको पसंद आती है तो उसमें रूचि जरूर लें लेकिन हाथ धोकर पीछे पड़ जाने वाला काम न करें। इससे आपकी छबि अच्छी नहीं बनेगी और लड़की भी आपको फिर 'यूज' करने की ही कोशिश कर सकती है।

* ऐसा कोई काम न करें कि उसे लगे कि आप उसे प्रभावित करने के लिए कर रहे हैं। सहज रहें। जान-पहचान के बाद भी कभी चाय-कॉफी के लिए सीधे प्रपोज न करें। हां यदि क्लास आदि के बाद कभी समय है या बंक मारी है तो ऑफर कर सकते हैं।

* धीरे-धीरे अपने बारे में उसकी राय का पता लगाएं। मतलब वह आपको किस रूप में देखती है। या उसका झुकाव आपकी तरफ है भी या नहीं।

* कभी भी उससे अकेले में मिलने की जल्दबाजी न दिखाएं।

* मौके बेमौके बर्थडे आदि अवसर पर गिफ्‍ट देना न भूलें। शायद ही ऐसी कोई लड़की होगी जिसे चाकलेट या फूलों से लगाव नहीं होगा। कभी-कभी सभी दोस्तों के लिए तो कभी सिर्फ उन्हीं के लिए लेकर जाएं।

* वह लड़की किसी अन्य लड़के से बात करे भी तो सामान्य रूप से लें। उग्र भाव प्रकट न होने दें।

* फिल्मी स्टाइल की हूबहू कॉपी न करें क्योंकि रील लाइफ और रियल लाइफ में जमीन आसमान का अंतर होता है। पिक्चर में हीरो को पूरी स्क्रिप्ट पता होती है। सब कुछ तय लाइन पर चलना होता है जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता।

* एक चीज सुनने में आती है कि यदि लड़की को सेट करना हो तो उसकी सहेली को पूरे दिलो जान से लाइन मारो। थोड़ा सा ये फंडा अपने अनुभव और परिस्थिति के हिसाब से सेट कर लें। हो सकता है आपके साथ काम कर जाए।

* मजनू्ओं की तरह हरकतें न करें गलत इम्प्रेशन पड़ेगा।

* संभव हो तो अपनी बहन से उसकी दोस्ती करा दें। ताकि आपको उनसे और टच में रहने का मौका मिलेगा।

* प्यार की डाली पर खिलने वाले फूलों के साथ कांटे भी होते हैं निश्चित रूप से यह भी आपके ही खाते में आएंगे। जैसे मोहतरमा को चाहने वाले आप अकेले ही नहीं होंगे आपके अन्य साथी वगैरह भी हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का सामना भी करना होगा और साम, दाम, दंड भेद नीति से उन्हें परास्त कर अपनी पताका फहरानी होगी।

* कभी भी बड़ी-बड़ी डींगे नहीं हांके। अपने आपको बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं करें। आजकल जमाना सिम्पलिसिटी का है। यदि आप किसी क्षेत्र के माहिर खिलाड़ी हैं भी तो उसे सामान्य ढंग से ही बताएं।

* कभी-कभी किसी मसले समस्या, परेशानी आदि पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करें। यह चीज काफी मायने रखती है। आप दोनों एक-दूसरे के विचारों को तो जानते ही हैं और भावनात्मक रूप से परस्पर करीब भी आते हैं।

दोस्तों से कभी चर्चा करें भी तो विश्वसनीय लोगों से। मतलब जो बात का बतंगड़ न बनाएं। नहीं तो लोग बात का मतलब कुछ और निकालकर बखेड़ा खड़ा करने वालों की कमी नहीं है।

सबसे जरूरी चीज कभी बाय चांस इसमें असफल हो भी जाएं तो नशीली चीजों का सेवन, स्वयं को या लड़की को हानि पहुंचाने जैसा कई कदम न उठाएं। इससे तो 'तू नहीं तो और सही और नहीं तो और सही' का फामूला सर्वथा बेहतर है।

तो इस परीक्षा पर खरा उतरने के लिए जुट जाएं तैयारी में। विश यू गड लक।

लड़कियां कैसे लड़को को पसंद करती है: एक लड़की की पसंद से.

कल यूं ही नेट पर एक लड़की की डायरी (A girl’s Diary) पढ़ रहा था तो उसके ब्लॉग से कुछ ऐसा मिला जिसे पढ़ मुझे लगा कि मुझे भी अपना ज्ञान बढ़ा लेना चाहिए. इस मोहतरमा ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि वह कैसे लड़को को पसंद करती हैं.



यूं तो मैं भी कई बार आपको इस तरह के टिप्स दे चुका हूं पर इस लड़की के टिप्स वाकई पढ़ने लायक है. अरे  भई अब एक लड़की ही तो अच्छी तरह से जान सकती है ना कि लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है.



हमको तो यही लगता है ना कि लड़कियों को ज्यादा मसल और सिगरेट पीते लड़के कूल लगते हैं लेकिन असलियत में वह लड़के उन्हें कूल नहीं फूल लगते हैं (फूल अंग्रेजी वाला). तो चलिए जानते हैं लड़कियों को पटाने के कुछ आसान टिप्स.



e-breakup_full_arsलड़कियां को कैसे लड़के पसंद होते है:



* लड़कियों को हैंडसम लड़के पहली नजर में ही भा जाते हैं. अक्सर हम यही सोचते हैं कि हमारा दिल ही मक्खन की तरह पिघलता है लेकिन लड़कियों का दिल तो हमसे भी ज्यादा चिकना होता है. थोड़े से फेयर एंड हैंडमस बनो और फिर देखो कितनी लड़कियां आप पर मरती है.



* सही ढ़ंग से ड्रेस किया हो लड़का. चाहे अंदर माल कैसा भी भाई आजकल के जमाने में पैकिंग बढ़िया होनी चाहिए. इसलिए हमेशा जरा सही कपड़े पहनकर रखा करे. वैसे भी आज जानते हैं ना फर्सट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन.



* मजाकिया अंदाज: लड़कियों को वह लड़के बहुत दिलकश लगते हैं जो हंसते खेलते रहते हैं ना कि रोते-धोते. लेकिन हां चाहे आपको फिल्मों में इमोशनल सीन देखकर रोना आए ना आए अगर लड़की को इंप्रेस करना हो तो बोलिए कि आपकी आंखे भी बॉलिवुड के इमोशनल सीन देखकर गीली हो जाती हैं.



* सिगरेट छि: देखिए अगर आप सोचते हैं कि सिगरेट पीते हुए बड़े हॉट एंड सेक्सी लगते हैं तो अपनी राय बदल लें क्यूंकि लड़कियों को सिगरेट पीते लड़के कभी नहीं भाते.



Dating Tips* देखभाल करें: वैसे देखभाल से उनका मतलब होता है उनके खर्चे उठा सके स्पेशली मोबाइल के बैलेंस, मेट्रो की टिकटें और मार्केट की चाट वाले खर्चे. फिर भी लड़कियों को पसंद है किलड़का उनसे हर दो तीन घंटे में पूछते रहे कि वह कैसी है, खाना खाया कि नहीं, पानी पीया कि नहीं आदि. (फिजुल के जितने भी सवाल है सब लड़कियों के फेवरेट होते हैं. )



* बैड बॉय से थोड़ा हां थोड़ा ना: अक्सर देखने में आता है कि लड़कियों को बैड बॉय अच्छे लगते हैं लेकिन वह बैड बॉयज को यूज एंड थ्रो के रूप में इस्तेमाल करती है. भाई आखिर उनका भी तो मन है जिसे बहलाना पड़ता है.



* दिमागदार: लड़कियों को वह लड़के पसंद होते हैं जिनके पास थोड़ा दिमाग हो. (ज्यादा दिमाग वाले लड़कों को वह अपने लिए खतरा मानती है. )



* खाना बनाना है पैमाना: लड़कियों को अपने ड्रीम बॉय में कूकिंग एबेलिटी की चाह होती है. वह चाहती हैं कि उनका प्रेमी उन्हें अपने हाथ से बना कुछ खिलाएं. (भाई जमाना बदल गया है पहले की तरह लड़कियां खाना बनाना पसंद नहीं करती. )



* म्यूजिक, फिल्में, ड्रामा: लड़कियों को फिल्मों और संगीत से जन्मजात प्रेम होता है. तो अगर आप भी लड़कियों की नजरों में प्लेबॉय बनना चाहते हैं तो पहले अपना बॉलिवुड ज्ञान बढ़ाएं फिर देखिए क्या होता है.