Sunday 5 August 2012

प्यार में असफल होने पर निराश न हों

घर के पास से गुजर रहा था। चौराहे पर देखा एक बेसुध लड़के को उठाए कुछ लोग टैक्सी में बैठा रहे हैं। उसके गले में कोई कोचिंग क्लास का बैग भी टँगा था। पूछताछ करने पर पता चला कि उसने अपने हाथ की नस ब्लेड से काट ली थी और हाथ में एक पत्र भी लिख रखा था।

शाम का अखबार उठाकर सारा माजरा पढ़ा तो पता लगा कि प्यार में असफल होने पर उस युवक ने यह कदम उठाया था और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर पढ़ाई करने के लिए आया था और मां-बाप की इकलौती संतान था।

प्यार तो हाथ लगा नहीं जान से गए सो अलग? क्या मिला ऐसा करकेजिसके लिए जान दे रहे हैं यह भी तो सोचें वह इस लायक था या नहीं।

वास्तव में कभी-कभी दिल और दिमाग के द्वंद्व में उलझा आदमी ऐसे कदम उठा लेता है। उसे लगता है कि अपनी जीवनलीला समाप्त करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। उसे शायद कुछ और दिखाई देता ही नहीं है या वह देखना ही नहीं चाहता।

ऐसा कोई कृत्य या कोई हरकत कभी आपके मित्र, प्रेमी/प्रेमिका ने की भी है तो इसमें आत्महत्या जैसा कदम उठाने की जरूरत क्या है। ऐसी स्थिति में आप अपने विश्वसनीय मित्रों की सहायता लें, उन्हें पूरी बात खुलकर बताएं। उनकी सलाह पर अमल करें।

शहर में आज कई धार्मिक संगठन, आध्यात्मिक समूह आदि हैं। इनमें नियमित रूप से जाना शुरू कर दें। पहले-पहले हो सकता है यहां आपका मन न लगे क्योंकि इसके लिए आपको मन को खींचकर लाना होगा, पुरानी बातों को भूलना होगा, जिसमें थोड़ा समय जरूर लग सकता है। लेकिन निश्चित रूप से आप पहले जितना अपने प्रेमी/प्रेमिका में रमे थे, समय बीतने के साथ उतने ही यहां रम जाएंगे और आपका प्यार भूतकाल की बात हो जाएगी।

हम आम जीवन में भी देखते हैं कि किसी कारण से पहली शादी टूट जाने पर व्यक्ति दूसरी शादी में अधिक खुशी-खुशी जीवन बिताने लगता है। ऐसी स्‍थिति में वह, परिजन आदि सभी को हम देखते हैं कि पहली शादी बनी रहने के प्रयासों और होने वाली परेशानियों की तुलना में अब वे बेहतर स्थिति में हैं।

* उन विशेष (नेत्रहीन या किसी न किसी प्रकार की अपंगता से ग्रसित) लोगों की ओर देखें जो सफल वैवाहिक जीवन निभा रहे हैं। निश्चित रूप से आपको प्रेरणा मिलेगी।

* दोस्तो एक सच्चाई जो हम सभी जानते हैं ऐसा कुछ भी घटनाक्रम आपके साथ नहीं हुआ जो पहली बार हुआ है। दिल टूटना, प्यार में असफल होना आदि परेशानियों से हजारों, लाखों लोग जूझ रहे हैं। ढूंढेंगे तो आपके आसपास फ्रेंडसर्कल, परिचितों में अनेक मिल जाएंगे। उन्हें अपनी मनोदशा बताकर उनसे चर्चा करें तो आपको कोई बेहतर मार्ग सूझा देंगे।

किसी काउंसलर के पास जाएं। उनसे बात करें। निश्चित रूप से वह आपकी उबरने में मदद करेंगे और ऐसा कोई रास्ता बताएंगे जो इससे तो बेहतर ही होगा।

साथियो कहते हैं न असफलता भी सफलता की पहली सीढ़ी बन जाती है। गर्लफ्रेंड और भी मिल जाएंगी, हो सकता है उससे अच्‍छी मिले। औरों की तरह इंसान तो होगी। आपको पसंद की लड़की मिल भी जाती, उससे शादी भी कर लेते तो क्या जीते जी स्वर्ग में भेज देती? यहां तक भी सोचने से परहेज न करें।

जी हां माफी चाहूंगा सच्चा प्यार करने वालों से। लेकिन इस तरह मौत को गले लगाना, जहर खाना, नशे की लत लगाना आदि की तुलना में तो ये कठोर शब्द कहीं हितकर हैं।

दूसरों की गलतियों की सजा इस प्रकार आत्मघाती कदम उठाकर खुद को न दें। इतना तो कठोर होने का प्रयास आप कर ही सकते हैं। घर के अन्य सदस्य हैं जिन्होंने आपसे तरह-तरह की उम्मीद लगाई हैं। उन्हें मूर्त रूप देने के बारे में सोचें न कि ऐसी नकारात्मकता को गले लगाएं।

जितना प्यार आप उस लड़की या लड़के से करते थे, खुद से करते थे। अब इसी टूटे ‍हुए दिल से भी करके देखें। किसी गाने के बोल हैं -

रोने से कहीं अच्छा है तू गा ले झूम के
फूलों का जला दे सीना, कांटों को चूम के

प्रेम रोग

यार वह लड़की अच्छी लगती है। दिखी नहीं 2-4 दिन से। तो नहीं दिखी तो ाने दे। नहीं यार उसकी ड्रेस अच्छी लगती है। उसके कट्‍स भी अच्छे हैं। क्यों तेरे को देखती है क्या। मेरे को देखे चाहे नहीं देखे, मैं उसे देख लूँ तो दिल के चैन के लिए यही काफी है।

दोस्त जब कहें, तुझे कहीं प्यार तो नहीं हो गया है। अरे नहीं यार! ऐसा कुछ नहीं है। बस यूँ ही टाइम पास हो जाता है। वैसे भी प्यार-व्यार सरीखी फोकट चीजों के लिए टाइम नहीं है मेरे पास।

इतने में रीतिका आती हुई दिखी तो पूरब की बाँछें खिल गईं। बस उसके बाद तो इनकी दिनचर्या ही बदल गई। जो काम नहीं करते थे वो करने लग गए। जो करते थे उसमें अब इनका मन उतना नहीं लगता। रोमांटिक बातें इन्हें अच्छी लगें। रोमांटिक एसएमएस का पेज कल तक उठाकर नहीं देखते थे आज उसके सिवाय कुछ पढ़ते नहीं।

शेरो शायरी की लिंक तो जिसने इनको भेज दी, ये उनके मुरीद हो गए। पूछो ऐसा क्यों। बस ऐसे ही यार अच्छी लगती है। ये कमलेश नाम का है ना ये बहुत बढ़िया एसएमएस भेजता है। कल वह क्लास में आई तो क्या पहनकर आई इनको याद है, उसके पहले क्या पहना था। यह भी याद है।

एक दिन तो हद ही हो गई जब‍ पिछले 8 दिनों की ड्रेस के आधार पर अंदाजा लगाया और नौवें दिन मोहतरमा इनके ही अनुमान की ड्रेस पहनकर आ गईं। उस दिन तो महाशय रात में 2 घंटे देर से सोए। लेकिन जुबान पर वही है प्यार-व्यार नाम की कोई चीज नहीं होती। लैला-मजनूँ, हीर-राँझा इनको बेवकूफ ही लगते हैं।

एक दिन तो हद हो गई। वह इन्हें देखकर मुस्कुरा भर दीं तो दिनभर वह दृश्य आँखों के सामने से हटा नहीं। इनका नाम पूछ लिया तो इनके पहले तो हाथ-पाँव काँप रहे थे जैसे-तैसे लड़खड़ाती जुबान से बताया। औपचारिकता बतौर पूछ भी लिया - जवाब मिला रीतिका। और दुनिया के सबसे खूबसूरत नामों की फेहरिस्त में उसे सबसे ऊपर रख दिया।

उसके बारे में कोई उल्टा सीधा बोले इन्हें मंजूर नहीं। उससे जाकर कोई और बात करे इन्हें मंजूर नहीं। घर आएँ जो फुर्सत में मिले उसे किस्से सुनाएँगे तो कहीं न कहीं रीतिका जुड़ी ही रहेगी। महाशय से कहो - अब तो तुमको प्यार हो गया है। अरे नहीं यार कैसी बात करता है। वह तो केवल दोस्त है। जरा सा किसी से हँस के बोल लो, उससे क्या होता है।

मोबाइल लगाना है तो बस एक ही नंबर याद है इन्हें। एसएमएस भी करना है तो दूसरा कोई नंबर नहीं सूझता। घर पर कुछ लिखने बैठेंगे तो सवाल बाद में पहले नामों के साइन बनाना शुरू। मन को बहलाने को कापी-किताब खोल तो ली है, मगर चेहरा सामने है रीतिका जी का।

रीतिका इतनी अच्छी क्यों लगती हैं पता नहीं। दिखने में उनसे भी अच्छी लड़कियों से क्लास भरी पड़ी है। पूरब को किसी काम से जाना पूर्व में है लेकिन पश्चिम में पहले जाएँगे उनके घर तरफ उसके बाद पूरब जाएँगे। यानी हर रास्ते में उनका घर तो पड़ेगा ही। ये रूट ही कुछ ऐसा फॉलो करते हैं।

"ज़िंदगी के मोड़ पर जो कोई रास्ता मिला तेरी गली से जा मिला "
कोई दोस्त उस ओर जा रहा है तो भी उसके साथ निकल जाएँगे। आओगे कैसे तो पैदल आ जाऊँगा। मोहतरमा ने एक दिन इनको किटकैट टॉफी लाकर दे दी। उसके बाद इनको कोई सी दूसरी टॉफी नहीं भाई। नोट्‍स के लिए कॉपी माँगी तो नोट तो कुछ किया नहीं। 8 दिन सीने से लगाकर रखी और नौवें दिन लौटा दी।

दोस्तों से मिलने के लिए आजकल समय नहीं है इनके पास। कहाँ रहते हो। बस यूँ ही थोड़ा पढ़ाई में व्यस्त हूँ। इसलि समय नहीं मिल पा रहा। सैकड़ों रोमांटिक गाने इनकी जुबान पर आ गए और सीडीज में लोड भी हो गए।

इन दोस्त भी बदल गए इश्क के उस्तादों से अब इनको दोस्ती करनी है। मेहबूबा क्या चाहती है। इनसे आकर ऐसे पूछते हैं। कद्र तो इनकी इतनी करते हैं जितनी कभी कॉलेज के प्रोफेसर की भी नहीं की। प्रेम-पत्र लिखना कौन सिखाएगा। यही गुरु सिखाएँगे। लड़की सेट होगी कैसे यही बताएँगे।

आगे बात बढ़ते-बढ़ते दोनों रेस्टॉरेंट में मिलने लगे, सिनेमा साथ देखने लगे, कोई भी विशेष दिन पर एक-दूसरे को विश करना नहीं भूलते। ग्रीटिंग्स लाकर देना शगल बन गया। अकेले में बैठे हँस रहे हैं क्यों तो रीतिका की बात याद आ गई थी। मैंने ऐसा कहा तो वो ऐसा कह रही थी आदि।

दाढ़ी-कटिंग, ड्रेस इन पर कौन सी अच्छी लगती है जो मैडम ने इन्हें बताई है। उसके अलावा किसी की सुनने को तैयार नहीं।

एक दिन तो मैडम का मोबाइल रेंज में नहीं आ रहा था। चैन नहीं, क्या हो गया। उनकी सहेली से पूछा तो पता चला उसे अचानक किसी काम से बाहर जाना पड़ा। इनकी बेचैनी की सारी हदें टूट गईं। उदासी चेहरे पर इतनी कि बीमार दिखने लगे। अब कैसे बताएँ कि इनकी रामबाण औषधि क्या है और कहां है। यदि आपके साथ भी यही सब हो रहा है तो समझ लीजिए कि कहीं न कहीं इस 'प्रेम रोग' के कीटाणुओं का हमला आप पर हो चुका है और इस रोग से ग्रसित हो गए हैं।

दूरियां खत्म करने के टिप्स

अक्सर देखा गया है कि लांग डिस्टेंस रिलेशन ज्यादा कारगर साबित नहीं हो पाते हैं। स्थानों में दूरियों के साथ ही दिलों में भी दूरियां आ जाती हैं और जैसे-जैसे समय बीतता जाता है ये दूरियां बढती जाती हैं। ऎसा होने की खास वजह है कि लोग लांग डिस्टेंस रिलेशन में अपनी भावनाओं को जाहिर करने में विफ ल हो जाते हैं। पास रहकर रिश्तों में अपनी भावनाओं को मेल-मुलाकातों, चुंबनों और आलिंगन के द्वारा जाहिर किया जा सकता है लेकिन जब बात लांग डिस्टेंस रिलेशन की हो तब क्या किया जाए। अगर आप भी लांग डिस्टेंस रिलेशन में हैं तो नीचे दिए गए कुछ आसान से टिप्स अपनाएं और रिलेशन को टूटने से बचाएं।
  • एक समय निर्धारित करें जिसमें रोजाना आप एक-दूसरे से बात करें। एक-दूसरे से कॉन्टेक्ट करने में लंबा अंतराल न रखें। उन्हें रोज रात को सोने से पहले कॉल, मैसेज करें। उनसे उनकी होल डे एक्टिविटी के बारे में पूछें और अपनी एक्टिविटी भी बताएं। वीडियो चैट करें, ई-मेल करें। जितना हो सके एक-दूसरे के कॉन्टेक्ट में रहें।
  •  अपने पार्टनर के सेल में रोमांटिक मैसेज ड्रॉप करें। कोशिश करें जब आपका पार्टनर सुबह सो कर उठे और अपना सेल देखे तब उसे आपका प्यार भरा संदेश मिले।
  •  जब भी आप वीडियो चैट करें तो इसे एक डेट के रूप में लें। अच्छे से तैयार हों उनके लिए फ्लॉवर्स लें। इससे आपके प्यार का एहसास आपके हमदम के दिल और दिमाग में हमेशा कायम रहेगा।
  • अपने हमदम के लिए टाइम निकालें और अचानक से उनके पास पहुंचकर उन्हें सरप्राइज करें।
  • ओकेजनली उन्हें कार्ड, गिफ्ट्स, चॉकलेट्स भेजना न भूलें।
  •  एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखें। बिना बजह शक न करें। क ई-कार्ड से अपनी भावनाओं को जीवंत रूप दें।
  •  अपने संवादों में "आई लव यू, आई मिस यू" वाक्यों का भरपूर प्रयोग करें। उन्हें अपने कमिटमेंट का भी एहसास कराएं।
  •  हैंडमेड ग्रीटिंग्स, लव लेटर, कविताओं को भी उन तक पहुचाएं। क हमेशा सकारात्मक सोच रखें। याद रखें कि ये महज कुछ समय की ही दूरी है, जीवन भर की नहीं।