Monday 17 October 2011

क्या यही प्यार है

अक्सर कई बार होता है जब हम प्यार में होते हैं तो हमें पता नहीं चलता कि हम प्यार में हैं या नहीं. पर यह स्वाभाविक है कि अगर हम प्यार में हैं तो हमारे स्वभाव में कुछ फर्क आ जाता है. प्यार की कब, किसे, कैसे हो जाए- यह कहा नहीं जा सकता है. प्यार जब हो जाए तो चैन नहीं, ना हो तो बेचैनी, हो गया तो समझना मुश्किल, ना हो तो जीना मुश्किल.



ऐसे समय में प्यार को स्वीकार करने में भी हिचकिचाहट होती है और दिल में छुपाने में भी दर्द होता है. जिससे आपको प्यार है उससे आप बता भी नहीं सकते क्यूंकि फिर वही साला “डर” आपको सताएगा. प्यार की आहट को समझना कोई पहाड़ तोड़ने जैसी मुश्किल बात नहीं है. अगर आप प्यार में हैं और आपको जानना है कि प्यार की आहट होती कैसी है तो बस कुछ निम्न बातों पर गौर करें आपको जवाब मिल जाएगा:



love-heart* एक दिन वह दिखाई न दे तो आपके दिल में अनेक अशुभ बातें आने लगें. दिल बुरी तरह से घबराने लगे.
* उसके बिना जिंदगी नीरस, फालतू, बकवास या आधी-अधूरी लगने लगे.
* किसी को फोन करते समय भूल से उसका मोबाइल नंबर डायल कर दें.
* मोबाइल की घंटी बजने या मिस कॉल आने पर ऐसा लगे उसने ही कॉल किया होगा.
* फोन पर घंटों बातें करने के बावजूद दिल न माने और बातें करने की इच्छा बनी रहे.
* रोमांटिक फिल्म में हीरो की जगह स्वयं को व हीरोइन की जगह उसके होने की कल्पना करने लगें.
* आपको भूख कम लगने लगे या खाने-पीने की सुध न रहे.
* पत्र-पत्रिकाओं में राजनीति, सामाजिक, करियर आदि की खबरों को छोड़कर फैशन, फिटनेस, ब्यूटी टिप्स, माई फस्ट लव, लव टिप्स आदि आप पढ़ना पसंद करने लगें.
* अखबार में पहले उसकी, फिर अपनी राशि देखें.
* आपको अपना डेट ऑफ बर्थ भले याद नहीं हो लेकिन उसके डेट ऑफ बर्थ से लेकर उसके पूरे फैमिली का बायोडाटा जबानी याद हो.
* गजलें और दर्द भरे गीत आप बड़े ध्यान से सुनने लगें. दूसरों को भी ऐसे गीत सुनने की सलाह देने लगें. गजल, शेरो-शायरी पर लंबा लेक्चर देने लगें. मानो उसके बारे में आपको बड़ा नॉलेज है.
* खुद में जादू की शक्ति संचार हो जाने की कल्पना करें. आपको ऐसा लगने लगे कि आप खुद गायब होकर कुछ ही पलों में कहीं से कहीं पहुँच सकते हैं.
* अपने कम्प्यूटर के पासवर्ड में उसके नाम का कोड रखें.
* जब भी वह उठकर कहीं जाए (बाथरूम भी) तो आपकी निगाहें उसका पीछा करती रहें.
* उसके पालतू कुत्ते, बिल्ली को भी चूमने का आपका मन करने लगे.
* आपके पास कैमरा होने पर उसकी ढेर सारी तस्वीरें उतारने का दिल करे.
* जब वह किसी लड़के/ लड़की के साथ बात करे तो आपको ईर्ष्या होने लगे. उस लड़के/ लड़की का गला घोंट देने की इच्छा होने लगे.

* उसकी बेतुकी या बच्चों जैसी हरकतें भी आपको अच्छी लगने लगे.
* आपमें दयालु और उदार के भाव आ जाएं. दूसरों की मदद करना आपको अच्छा लगने लगे.
* रोमांटिक गाने सुनकर आपका मन झूमने के लिए बेताब होने लगे.
* जब बात-बात पर मन खुशी से झूम उठे या मन रोने या रूठने का करने लगे.
* उनका मन में खयाल आते ही दिल में कुछ-कुछ होने लगे.
* आपका दिल हमेशा उससे मिलने के लिए बेचैन रहने लगे.
* उसके आने के पहले बहुत कुछ कहने को मन करे. उसके आने पर कुछ न कह पाएं. लब सिर्फ फड़फड़ाकर रह जाएं. कोई भी नई चीज खरीदने पर आपको लगने लगे पहले उसे दिखाऊं.
* उससे मिलने के लिए जाते वक्त दिल में अजीब-सी गुदगुदी होने लगे. मन प्रफुल्लित होकर शरीर हवा में उड़ने लगे.
* आप अपने बॉडी और फिगर पर अधिक ध्यान देने लगें. इसके लिए जिम आने लगें.
* बार-बार आप खुद को आईने के सामने खड़े पाएं. चेहरे पर हल्की-सी दाग से आपका मन विचलित होने लगे.
* आप अपने बालों का स्टाइल बदल लें. इसके लिए दोस्तों से सलाह लेने लगें.
* आपमें गजब का ड्रेस सेंस आ जाए. हर घंटे ड्रेस बदलने का मन होने लगे या हर रोज नई ड्रेस पहनने या नई ड्रेस खरीदने की इच्छा करने लगे.
* अपनी पसंद-नापसंद को भूल जाएं. उसकी पसंद-नापसंद को ज्यादा एहमियत देने लगें.
* उसकी हर अदा पर हो जाएं आप फिदा.
* आप अपनी लाइफ स्टाइल छोड़कर उसकी लाइफ स्टाइल अपनाने लगें.
* आप उससे दोस्तों के साथ मिलने की बजाय अकेले में मिलना चाहें. उससे अकेले में ही बात करने की इच्छा हो.
* आपका दिल उस पर मर मिटने को होने लगे.
* मैं की बजाय ‘हम’ शब्द का आप अधिकाधिक इस्तेमाल करने लगें.
* फुर्सत के क्षणों में आप रोमांटिक कल्पनाओं में डूब जाएं. आपको लगने लगे, वह आपकी बाहों में है या आप उसकी गोद में सिर रखकर लेटे हैं.
* उसके जैसा कोई खूबसूरत न लगे. सारी दुनिया की लड़कियां उसके सामने बदसूरत और फीकी लगने लगे.


No comments:

Post a Comment