Tuesday 26 July 2011

रिश्तों को रखे जवां

loving couple
(pic: Gettyimages.com)
कई बार छोटी -छोटी बातों की वजह से रिलेशनशिप में बड़ी दरार आ जाती है। अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें, तो आपकी रिलेशनशिप हमेशा जवां रहेगी।

स्ट्रॉन्ग हो रिलेशनशिप
किसी भी रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए कम्यूनिकेशन के साथ- साथ समय देना भी बेहद जरूरी है। जरूरी नहीं कि आप इसके लिए बहुत ज्यादा समय निकालें, केवल कुछ मिनट का क्वॉलिटी टाइम ही आपकी रिलेशनशिप को मजबूती देने के लिए काफी है।

जारी रहे लेन-देन
कोई भी रिलेशनशिप एकतरफा चला पाना नामुमकिन है। एक बात मानकर चालिए कि जितना आप देंगे, उतना ही आपको अपने पार्टनर से मिलेगा। रिलेशनशिप में ऐसा लंबे समय तक चलना नामुमकिन है कि आपका पार्टनर तो आपको काफी रिस्पॉन्स दे रहा है, लेकिन आप उसके लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं। आपसी प्यार को बनाए रखने के लिए आपको अपने पार्टनर से जितना मिल रहा है, उसे उससे ज्यादा लौटाने की कोशिश करें।

क्वॉलिटी टाइम
किसी भी संबंध को निभाने के लिए बहुत ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं होती। कई कपल्स घंटों साथ समय बिताते हैं, लेकिन जब बात आपसी प्यार की होती है, तो वह उनके बीच बिल्कुल नहीं होता। एक बात का ध्यान रखें कि हर सक्सेसफुल रिलेशनशिप समझौते पर टिकी होती है, जिसमें दोनों की समझदारी व रिश्ते के प्रति रिस्पेक्ट बेहद काम आती है। एकतरफा प्यार रिलेशनशिप को ज्यादा दिन तक नहीं चला सकता। आपके संबंध होने चाहिए, जिसमें आप दोनों लोग कम्फर्ट व सेफ महसूस करें।

स्माइल जरूरी है
आपके रिश्ते में चाहे कितने भी डिफरेंस आ जाएं, लेकिन अपने पार्टनर को स्माइल देना न भूलें। स्माइल से आप कितनी भी खराब रिलेशनशिप में सुधार ला सकते हैं। यह एक ऐसा इंडिकेशन है, जो अच्छी फीलिंग्स को रिफ्लेक्ट करता है और आपके तनाव भरे संबंधों में ताजगी लाता है। इसलिए भले ही आप एक- दूसरे को समय न दें, बात न करें, लेकिन बीच- बीच में स्माइल जरूर देते रहें। यह आप दोनों के बीच नजदीकी लाने का काम करती है।

न करें तारीफ का इंतजार
कई बार लोग अपने पार्टनर से इस बात पर भी खफा रहते हैं कि वह उनकी तारीफ नहीं करता। अपनी तारीफ सुनने के लिए पार्टनर का इंतजार न करें। अपनी अच्छी बात उन्हें बताएं और उस बारे में उनकी राय जानें। इसी तरह अगर आपको अपने पार्टनर की कोई बात पसंद आती है, तो उन्हें यह बात बताना न भूलें। इस तरह आपके संबंधों में नजदीकी आएगी।

No comments:

Post a Comment