Wednesday 29 June 2011

तो समझो प्यार हो गया

प्यार के रोगी तो सभी होते हैं, शायद आप भी प्यार के रोगी हैं, लेकिन कई बार आप इस रोग को पकड़ नहीं पाते हैं. कई बार सोचते-सोचते ही सारा टाइम निकल जाता है. जब तक समझ आता है कि यह प्यार है तब तक देर हो चुकी होती है. कहीं आप भी इसी इंतजार का रोना तो नहीं रो रहे. तो चलिए जानिए अपने प्यार के लक्षण को…




अगर नीचे लिखी बातें सच हैं यानि इनका जवाब सही है तो आप प्यार की बॉल पर आउट हो गए हैं.

Valentine's day अगर आप पहले से अच्छा महसूस करते हैं. एक अच्छा रिश्ता आपको अपने बारे में अच्छा महसूस कराता है.

आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ समय गुजारने के मौक़े ढूंढ़ते हैं.

आप छोटे-छोटे पलों का भी आनंद उठाने की मौका कभी भी नहीं गंवाते हैं.

आप अपने साथी का सम्मान करते हैं. जैसे पत्नी अपने पति के बारे में इस तरह की बातें कहती हैं, ‘मेरे पति कमाल के गायक हैं.’

आप इस बात में दिलचस्पी लेते हैं कि आपका साथी क्या सोचता है. आप अपने लिए अहम मुद्दों पर साथी की राय चाहते हैं और उसकी असहमति का बुरा नहीं मानते.

आपको साथी की चतुराई से कोई दि़क्क़त नहीं होती. आख़िर हर कोई चतुर बनता है, आप भी. आप अपने संबंधों में आ रही मुश्किलों से निबटने में सक्षम हैं. स्वस्थ संबंधों में लोग साथी की असहमति को उसके बारे में ज्यादा जानने को मौक़ा मानते हैं.

अपने साथी की तुलना औरों से नहीं करते. आपके साथी से सुंदर, बुद्धिमान और पैसे वाले लोग भी होंगे, पर आपको परवाह नहीं, क्योंकि आप तो सिर्फ़ अपने साथी का साथ चाहते हैं.

वैसे आजकल के मॉडर्न टाइप आशिकों को भी कई बार प्यार को समझने में देर होती है तो आइए जनाब आप भी जान लें कहीं आपको प्यार तो नहीं.

अगर अचानक आपका संगीत का टेस्ट बदल गया हो, विरह गीत से आप सीधे-सीधे डुएट पर उतर आए हों.

आपको माँ के हाथ की बनी रोटियों में भी उसका चेहरा नज़र आता हो.

रात करवटें बदल-बदल कर कटती हों.

सारा दिन उसके ख्यालों मे बीतता हो.

जब घर वाले कहने लगें, आप ऊंचा सुनने लगे हो.

जब आप उसके घर पर बार-बार फोन करके काटने में पारंगत हो चुके हों.

मोबाइल का बिल दस गुना बढ गया हो.

आप इंटरनेट पर प्यार मोहब्बत वाले एसएमएस ढूंढने लगे हो.

रात को सोने से पहले और जागने के बाद सबसे पहले उसी से मिलने का मन करे.

अपने आप को शीशे में देखने की संख्या में वृद्धि हो गई हो.

अगर आपको ऊपर लिखी कुछ बातें अपने व्यक्तितव में आजकल नजर आने लगी हैं तो मुन्ना आप प्रेम रोग के शिकार हो चुके हैं. जाइए और अपना इलाज करवाइए

No comments:

Post a Comment