Thursday 9 June 2011

पुरूषों के लिए डेटिंग टिप्स

ऐसा मिथ है कि पुरूषों को डेट पर जाने से पहले कोई तैयारी नहीं करनी पड़ती क्यों कि उनमें इस तरह के गुण शुरूआत में ही आ जाते हैं इसीलिए जब भी पुरूष डेटिंग के लिए जाते हैं उन्हें किसी बात की परवाह नहीं होती लेकिन पुरूषों का ऐसा सोचना गलत है। आजकल पुरूषों को भी डेटिंग टिप्स की खासी जरूरत पड़ती है क्योंकि आजकल की लड़कियां पहले से कहीं अधिक तेज हो चुकी हैं। आइए जानें इस शगल में मशगुल पुरूषों के लिए डेटिंग टिप्स के बारे में।

  • कहते हैं फर्स्टज इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन। ये बात डेटिंग टिप्स के दौरान सबसे पहले लागू होती है।  लड़कियों पर इंप्रेशन ऐसा पड़ना चाहिए कि वे हमेशा इसे याद रख सकें।
  • डेटिंग आमतौर पर एक-दूसरे का जानने, समझने और परखने के लिए की जाती है। इसलिए कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे दोबारा डेट पर जाना संभव न हो।
  • डेट पर जाना हमेशा से ही दिलचस्प अनुभव रहता है। लेकिन आपकी डेट खराब न हो इसके लिए आप कुछ भी बोलने से पहले सावधान रहें।
  • पहली डेट पर ऐसा कुछ भी न करें जिससे आपकी गर्लफ्रेंड के नाराज होने के आसार हो।
  • डेट पर जाते हुए स्मार्ट बनकर जाना जरूरी होता है लेकिन ये जरूरी नहीं कि आप हर समय स्टाइल ही मारते रहें।
  • लड़कियां अक्सर पुरूषों की शक्ल से नहीं अक्ल और व्य्वहार से प्रभावित होती हैं इसलिए सलीके से व्यवहार करना बहुत जरूरी होता है।
  • आपको देखकर ये नहीं लगना चाहिए कि आप बहुत ही उत्साहित हैं और दिलफेंक इंसान हैं।
  • गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर अन्य लड़कियों पर कम ध्यान दें और अपनी गर्लफ्रेंड की बातों पर ज्या्दा।
  • उसे कॉम्प्लिमेंट देना न भूलें। लेकिन उसे ऐसा कतई न लगे कि आप उसकी झूठी तारीफ कर रहे हैं। इस बात का ध्यान रखें कि कमेंट और कॉम्पिलमेंट देने में अंतर होता है। पहली मुलाकात में ही आप उसे लाइक करते हैं या तुम बहुत अच्छी हो जैसे कॉम्पिलमेंट कतई नहीं दें। उसकी ड्रेस पर कमेंट बिल्कुल न दें। 
  • डेट पर अपनी गर्लफ्रेंड को बोलने का मौका दें और उसे समझने की कोशिश करें।
  • पहली मुलाकात के तुरंत बाद कॉल न करें और न ही कोई एसएमएस करें। कुछ दिन इंतजार करें जब तक कि कोई जरूरत न हो। अगर देर हो जाए तो उसे उसके घर या उसके आसपास छोडने जरूर जाएं।
  • आप उससे कहें कि आप उसे घर से ही पिक कर लेंगे। इससे उस पर आपका अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा। अगर वह कहती है कि वह खुद आ जाएगी, तो आप उस पर बेवजह प्रेशर नहीं डालें। 
  • पहली डेट पर आप अपनी फ्रेंड को वेट बिल्कुल भी न करवाएं। इससे उसे लगेगा कि आपके लिए उसका कोई महत्व नहीं है।
  • आपका वेल ड्रेस्ड होना व प्रजेंटेबल दिखना बेहद जरूरी है। मॉडर्न दिखें। आप ड्रेस जगह को ध्यान में रखकर कैरी करें। आपसे पसीने वगैरह की स्मेल न आए। इसके लिए अच्छा - सा परफ्यूम लगा लें। याद रखें कि वेल ग्रूम्ड लड़के सबकी पसंद होते हैं। आपने अगर लड़की को अपने घर इंवाइट किया है, तो मैनर्स का ध्यान रखें। 
  • आप डेट के दौरान लड़की से हल्की - फुल्की बातचीत शुरू करें। उसे ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप उसका इंटरव्यू ले रहे हैं। उससे पर्सनल सवाल ज्यादा न पूछें। आप उसकी हॉबीज, लाइक व डिस्लाइक पर बात कर सकते हैं। 
  • आप डेट के दौरान ही उससे पूछें कि क्या वह कंफर्टेबल फील कर रही है। अगर उसे वहां अच्छा नहीं लग रहा है , तो आप उससे कहीं और चलने की सजेशन भी दे सकते हैं। अगर वह मना करती है , तो कोशिश करें कि वह वहीं पर कंफर्टेबल फील करे। 
  • पहली डेट पर ही अतिरिक्त खुलापन दिखाने या खुलने की कोशिश न करें सामने से सिग्नल मिलने का इंतजार करें।
  • गर्लफ्रेंड के अतीत के बारे में भूलकर भी कुछ न पूछे जो भी वह बताएं उसे सहजता से सुनते रहें।
  • गर्लफ्रेंड को पहली ही मुलाकात में किसी अकेले स्थान पर न बुलाएं इससे आपका इंप्रेशन खराब हो सकता है।
  • अपने पार्टनर के साथ अपने मोबाइल फोन को कुछ समय के लिए साइलेंट या बंद कर दें जिससे आपको कोई फोन करके परेशान न करें।
  • पहली ही मुलाकात में बिना जाने गर्लफ्रेंड के लिए किसी भी पेय पदार्थ के लिए ऑफर न करें।

इस तरह के कुड फंडे अपनाकर पुरूष अपनी पहली डेट को सफल बना सकते हैं।

1 comment: