Wednesday 29 June 2011

पति और पत्नी में मूलभूत अंतर

(१) यदि पत्नी तैयार होने में २ घंटे लगाती है तो ये आम बात है,पर यदि पति २ घंटे लगाये तो वो सुस्त और ढीला है .

(२) पत्नी शौपिंग पर जाती है तो जरुरी सामान खरीदने, पर यदि पति जाए तो वो फिजूलखर्च है...

(३) यदि पत्नी का काम करने का दिल नहीं है तो वो बहुत ज्यादा थकी और काम के बोझ से दबी हुई है. यदि पति आराम कर रहा हो तो वो आलसी और आरामपरस्त है.....

(४) पत्नी पति की जेबें टटोलती है तो ये उसका हक है जबकि पति द्बारा पत्नी का purse टटोलना तलाशी लेना है....

(५) देर रात को अगर पत्नी का पुरुष सहकर्मी उसे घर छोड़ने आये तो वो शरीफ और gentleman है. यदि पति देर रात किसी महिला सहकर्मी को छोड़ने जाए तो वो flirt है.

No comments:

Post a Comment