Monday 2 May 2011

पहली डेट

आपकी पहली डेट है और आप बेहद नर्वस हैं, तो हम आपको कुछ टिप्स देते हैं। अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर चलेंगे, तो आपके लिए अपनी पहली डेट इंजॉय करना आसान हो जाएगा :

लड़कों के लिए-

समय पर पहुंचे

तय समय पर पहुंच जाएं। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपकी डेट वहां घंटा बैठकर आपका इंतजार करती रहे। इससे फर्स्ट डेट पर ही आपका इंप्रेशन गलत पड़ेगा। हालांकि यह बात दोनों तरह लागू होती है।

ड्रेसअप अच्छी तरह हों

जो भी ड्रेस पहनें, वह साफ सुथरी हो। फुटवियर्स आरामदायक और ड्रेस को सूट करने चाहिए। आपकी डेट को लगना चाहिए कि आप अच्छी तरह तैयार होकर आएं हैं। कोई अच्छा सा परफ्यूम लगाएं, ताकि आपके बदन से आ रही भीनी खुशबू सामने वाले को अच्छी लगे।

विनम्र रहें

विनम्र रहें। न केवल अपनी डेट के साथ, बल्कि हर किसी के साथ ऐसा व्यवहार रखें। दरअसल, विनम्रता व्यक्ति की पर्सनैलिटी को निखार देती है।

कॉम्प्लिमेंट्स

अगर आपको मिलने के बाद उनकी कोई बात अच्छी लगे, तो जाने से पहले उसे जरूर बताएं। कई लोग दूसरों की अच्छी चीजों के बारे में कुछ नहीं कहते। लेकिन, अगर आप अपने रिलेशन को सहज रखना चाहते हैं, तो उसकी तारीफ जरूर करें। अगर आपने अपनी डेट के साथ अच्छा समय बिताया है, तो इस बात को शब्दों में जरूर कहें।

आई कॉन्टैक्ट

बातचीत में आई कॉन्टैक्ट बनाकर चलें, लेकिन घूरें नहीं। कई लोग बात करते समय आंखों में न देखकर इधर-उधर देखते रहते हैं, जो बहुत बुरा लगता है। मास मीडिया स्टूडेंट कविता शिंदे कहती हैं, 'मुझे तब बेहद बुरा लगता है, जब कोई बात करते समय आंखों में न देखकर इधर-उधर बदन पर नजर डालता है।'

मोबाइल ऑफ रखें

पहली डेट के दौरान अपना मोबाइल ऑफ रखें। अगर बहुत जरूरी कॉल आनी हो , तो इसे वाइब्रेशन पर कर दें। कॉल सेंटर एग्जेक्यूटिव सीमा कहती हैं , ' जब मैं अपने फ्रेंड के साथ पहली डेट पर गई थी , तो मैं उसके फोन से इतना परेशान हो गई कि आखिर मुझे इसे फोन बंद करने के लिए कहना पड़ा। इस तरह तो हम बात ही नहीं कर पा रहे थे। '

ड्रिंक करके जाएं

अपनी फर्स्ट डेट पर ड्रिंक करके जाएं। वरना उस पर आपका इम्प्रेशन गलत पड़ेगा। हो सकता है कि उसे इतना बुरा लगे कि यह आपकी आखिरी डेट बन जाए।

महिलाओं के लिए-

अपीयरेंस

फर्स्ट डेट में सोबर लुक कैरी करें और ज्यादा मेकअप करें। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप मेकअप की मोटी परत चढ़ाकर उनसे मिलने चली जाएं। एक्सपोज करने वाली ड्रेसेज पहनें।

उसकी सुनें

अपने डेट की सारी बातें ध्यान से सुनें और उन्हें बीच में टोके नहीं। आईटी प्रफेशनल मनोज श्रीवास्तव अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हैं , ' एक लड़की से पहली मुलाकात में बात करते हुए मुझे लगा कि वह मुझे पूरी अटेंशन नहीं दे रही है। इसका यही मतलब हुआ कि उसे मुझमें ज्यादा इंटरेस्ट नहीं था। इसी वजह से उसके साथ मेरी पहली डेट ही अंतिम डेट रही। '

ज्यादा सवाल करें

पहली मुलाकात में ही बहुत सारे सवाल कर डालें। उनकी पहली रिलेशनशिप को लेकर तो ऐसा करने पर तो खासतौर पर बचें। उन्हीं मुद्दों पर बात करें , जो आपके बीच कॉमन हों।

डाइनिंग एटिकेट्स

फर्स्ट डेट पर टेबल मेनर्स बेहद मायने रखते हैं। साथ ही मेन्यू चेज करने में भी सावधानी बरतें। कम से कम पहले दिन तो नूडल्स जैसी चीजें खाना अवॉइड ही करें।

स्ट्रॉन्ग परफ्यूम का इस्तेमाल से बचें

इतना परफ्यूम डालकर जाएं कि सामने वाले को उसकी खुशबू झेलनी मुश्किल हो जाए। अगर आपको समाने वाले के टेस्ट का पता है , तो उसका मनपसंद परफ्यूम लगाकर जाएं। अगर नहीं है , तो लगाने से बचें। अगर लगाना ही चाहती हैं , तो सॉफ्ट खुशबू वाला परफ्यूम लगाएं। मार्केटिंग प्रफेशनल राहुल गुप्ता कहते हैं , ' मेरी डेट जब पहली बार मुझसे मिलने आई , तो क्लब में घुसते ही उसके तीखे परफ्यूम की महक को मैं आज भी नहीं भूल पाया हूं। जितनी देर हम बैठे रहे , मैं काफी परेशान रहा। '

पेमेंट करते समय ऑफर रखें

आमतौर पर लड़कियां यह सोचकर चलती हैं कि खाने का पेमेंट लड़का ही करेगा , जो सही नहीं है। आप भी इस मामले में पीछे रहें।

फिजिकल अफेक्शन से बचें

जब तक आप अच्छी तरह एक - दूसरे को समझ नहीं जाते , तब तक हग किस करें। कम से कम फर्स्ट डेट में तो इस चीज से जरूर बचें।

कम्फर्ट लेवल

पहली डेट पर नर्वस होना लाजमी है , लेकिन मिलने जाने से पहले अपनी इस घबराहट से बाहर जाएं। दरअसल , अगर आप दोनों के बीच अच्छा कम्फर्ट लेवल रहेगा , तो आप ज्यादा अच्छी तरह बातचीत कर पाएंगे।

जो हैं , वही रहें

अच्छा इम्प्रेशन देने के लिए खुद को गलत तरीके से प्रजेंट करें। अपना असली रूप ही उसके सामने रखें। हेल्दी रिलेशनशिप के लिए बुनियाद मजबूत रखें , तभी आप आगे अच्छा रिलेशनशिप रख पा एंगे।

No comments:

Post a Comment