Tuesday 3 May 2011

एक स्पर्श ! जो बदल दे आपकी दुनियां

ladies touchकभी ऐसा हुआ है कि आप का सर जोर से दर्द कर रहा हो और तभी किसी का स्पर्श आपके लिए दवा का काम करे और आपका पूरा दर्द तुरंत दूर जाए. जी हां, ऐसा होता तो ज़रुर है.


प्यार अगर दुःख देता है तो वह सुख भी देता है. अपने प्यार के साथ बिताए वह सुनहरे पल जीवन में स्फूर्ति भर देते हैं, मन प्रफुल्लित हो जाता है और दिल धक -धक करने लगता है. वाकई प्यार जीवन के दुःख-दर्द को दूर करने की बेहतरीन दवा है.

प्याधर में भावनाओं के आदान-प्रदान के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है स्पर्श. शोधकर्ताओं का मानना है कि आपके प्यार का स्पर्श आपके लिए दवा की तरह कार्य करता है और अगर कोई लड़की पुरुष को छू ले तो पुरुषों का सारा दर्द दूर हो जाता है.

हाल ही में अमेरिका के शोधकर्ताओं ने एक शोध में पाया है कि महिला का स्पर्श पुरुषों के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. अगर कोई पुरुष तनाव में होता है तो उस समय अगर महिला प्यार से उसके पीठ को मसाज दे तो इससे पुरुषों को बहुत आराम मिलता है, तनाव से घर्षित मन में सुकून रुपी स्फूर्ति का प्रवाह होता है, जिससे पुरुषों का तनाव कम होता है. वैसे ऐसा करने से संघर्ष की स्थिति में कठिन परिस्थितियों से लड़ने का बल भी मिलता है.

नारी स्पर्श के लाभ

• सर दर्द के समय पुरुषों के लिए दवा का कार्य करता है.
• पुरुष अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं.
• तनाव में यह पुरुषों को सुकून देता है.
• कठिन परिस्थितियों से लड़ने का बल देता है.
• और प्यार का एहसास पैदा करता है.

वैसे ज़िन्दगी में बहुत सी चीज़ें ऐसी होती हैं, जो कुदरती तौर पर होती हैं और महिला का स्पर्श भी ऐसी ही कुदरती दवा है.

No comments:

Post a Comment