Friday 12 August 2011

कैसे कहे 'आई लव यू

किसी को आई लव यू कहेना प्यार की पहली सीढ़ी कहा जाता है... लोग अलग अलग तरह से अपने प्यार का इजहार करते है...

अगर आप भी किसी को 'आई लव यू' कहने जा रहे है तो एक बार अपने दिल में जरुर सोचना कि आप क्यां बोलने जा रहे है.. कुछ लोग मुझसे जानना चाहते है कि वो अपने प्यार का इजहार केसे करे...इसलिए में इस लेख के माध्यम से उन्हे कुछ टिप्स देना चाहता हू..


FIRST STEP

आप पहले यह तय करे कि आप किस समय अपने साथी को प्रपोज करने वाले है... क्यां आप उसे कोई खास स्थान पर ले जाकर प्रपोज करेगे ? अगर उसका जन्मदिन करीब है तो आपके लिए यह दिन बहुत श्रेष्ठ रहेगा... बस आपको उस दिन तक इंतजार करना पडेगा... आप उसे किसी रेस्टोरन्ट में ले जाकर भी प्रपोज कर शकते है...

SECOND STEP

इसके लिए आपको माहोल सेट करना पड़ेगा.. आप को रोमांटिक बनना पड़ेगा... उसके लिए कुछ फुल खरीदे... कभी कभी फुल बहुत बाते खुद बयाँ कर देते है... आप उसके लिए कुछ रोमांटिक गिफ्ट्स भी खरीद शकते है... जो उसे बहुत प्यारी हो...आजकल की लड़कीओ को चाकलेट पसंद होती है...


THIRD STEP

अब उसे प्रपोज करने का समय आ गया है...आप उसकी आखो में देखे... उसका हाथ अपने एक हाथ से पकडे और उसे बताए कि उसके प्रति आपके दिल में क्यां है.. उसे कोई ऎसी मिशाल दे जिसे सुनकर उसे सच में लगे की आप उसे बहुत प्यार करते है.. ...

FOURTH STEP

अपनी बातचीत के दौरान उसके स्वामान का भी ख्याल रखे...उसे बताए कि उसके साथ रहेने से आपकी जिंदगी केसी रंगीन बन जाती है.. अपनी बातो पर अड़्ग रहे...गोल गोल बाते मत करे... अगर आप अपनी अच्छी बात सुन सकते है तो बुरी बाने सुनने के लिए भी तैयार रहे... ...

FIFTH STEP

उसे अपने प्रति आकर्षित करने के लिए आप कह शकते है कि ...आप उससे बहुत प्यार करते है.. या फिर 'जब से मेने तुम्हे देखा है तब से में तुम्हारे बारे में ही सोचता हू' या फिर 'में तुम्हारे प्यार में पूरी तरह पागल हो गया हू... या फिर सरल शब्दो में ' में तुमसे बहुत प्यार करता हू'

आप देखना यह बात सुनने के बाद शरू शरू में वह गभरायेगी... लेकिन अगर वह थोड़ा हसती है..और नजरे झुकाती है...तो समज लो भैया कि आप की लोटरी लग गई... ...

No comments:

Post a Comment